बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान का पहला गाना 'बेशर्म रंग' हाल ही में रिलीज हुआ है. अब यह गाना रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण का बिकिनी अंदाज देखने को मिल रहा है. अभिनेत्री के इस गाने पर अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है. उन्होंने दीपिका पादुकोण के सेंसुअल मूव्स और कपड़ों पर आपत्ति जाहिर की है. जिसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने पठान के मेकर्स को कुछ सीन बदलने की चेतावनी दी है.
बीजेपी नेता की इस आपत्ति पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मुद्दे पर दीपिका पादुकोण का सपोर्ट किया है. पायल रोहतगी ने पठान अभिनेत्री के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि इसका राजनीतिकरण न किया जाए. पायल रोहतगी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'बेशर्म रंग' गाना मेरे लिए बिल्कुल भी आपत्तिजनक नहीं है जबकि सनातन विचारों का सम्मान करती है. इसमें दीपिका पादुकोण बेहद ग्लैमरस और फिट दिख रही हैं. जो लोग अनफिट बॉडी को बढ़ावा देते हैं वह उनकी फिट बॉडी को खराब बता सकते हैं. जिन लोग को पब्लिसिटी की जरूरत है, वह ही फिल्म पठान का बॉयकॉट कर रहे हैं.
पायल रोहतगी ने आगे कहा, ऐसी बेवकूफी कभी नहीं देखी. लोग कैसे इसका राजनीतिकरण कर सकते हैं ? सोशल मीडिया पर पायल रोहतगी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है, आपको बता दें कि पठान के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर गाने के सीन में बदलाव नहीं हुआ था वह राज्य में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. इसके साथ ही डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- 'फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़े बेहद आपत्तिजनक हैं.'
नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'फिल्म पठान के गाने (बेशर्म रंग) में इस्तेमाल की गई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा शुरुआती तौर पर देखने में बेहद आपत्तिजनक लगती है. साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. वैसे भी दीपिका ''टुकड़े-टुकड़े गैंग'' की समर्थक रही हैं, जेएनयू वाले प्रकरण में...और इसलिए मैं निवेदन करूंगा कि गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक करें अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए? यह विचारणीय होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं