Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' ने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इसकी लगातार शानदार कमाई ने इसे बॉक्स ऑफिस की हिट फिल्मों में भी शामिल कर दिया है. रिलीज होते ही फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों का तो दिल जीता ही, साथ ही कमाई के जरिए 'मरजावां' और 'पागलपंती' को भी पीछे छोड़ दिया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो' ने बीते सोमवार 5 करोड़ रुपये की कमाई की. ऐसे में फिल्म ने चार दिनों में ही 38.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
करीना कपूर ने अक्षय कुमार को लेकर किया खुलासा, बोलीं- वह ही पहले इंसान हैं जिन्हें...
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' अपनी रोजाना की कमाई के जरिए पहले हफ्ते में ही 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इसके अलावा पति पत्नी और वो ने अपने साथ रिलीज हुई 'पानीपत' (Panipat) को भी कड़ी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की पति पत्नी और वो ने पहले दिन 8.75 करोड़, दूसरे दिन 11.50 करोड़ और तीसरे दिन 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
बता दें कि 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक आज्ञाकारी बेटे और सरकारी नौकर हैं. कार्तिक आर्यन की शादी वेदिका यानी भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ हो जाती है, और शादी के कुछ समय बाद कार्तिक आर्यन को जिंदगी बेरस लगने लगती है. इसी के साथ कार्तिक आर्यन की जिंदगी में एंट्री होती है जिंदादिल तपस्या यानी अनन्या पांडेय (Ananya Panday) की. कार्तिक अपने जीवन के खोते हुए रोमांच को अनन्या के साथ दोबारा जिंदा करने की कोशिश करते हैं, और इस तरह पति और पत्नी की सिंपल लाइफ में वो की एंट्री हो जाती है. फिल्म में एक्टिंग के मोर्चे पर सभी कलाकार खरे उतरते हैं. कार्तिक आर्यन ने चिंटू त्यागी का किरदार पूरी शिद्दत से निभाया है, हालांकि कहीं थोड़ा सा वह अटकते जरूर हैं, लेकिन डायरेक्टर ने उनके मोनोलॉग स्किल भी फायदा लिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं