Pathaan Records: 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर पूरा किया 1 महीना, बना डाले ये 5 रिकॉर्ड, पिला दिया कई बड़ी फिल्मों को पानी

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस आज 1 महीना पूरा कर लिया है. पिछले एक महीने में उनकी इस फिल्म ने न केवल धमाकेदार कमाई की है. बल्कि भारतीय सिनेमा में कई इतिहास भी बनाए हैं.

Pathaan Records: 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर पूरा किया 1 महीना, बना डाले ये 5 रिकॉर्ड, पिला दिया कई बड़ी फिल्मों को पानी

'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर पूरा किया 1 महीना

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस आज 1 महीना पूरा कर लिया है. पिछले एक महीने में उनकी इस फिल्म ने न केवल धमाकेदार कमाई की है. बल्कि भारतीय सिनेमा में कई इतिहास भी बनाए हैं. पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म पहले ही 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. अपने 30वें दिन भी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान ने 1.02-1.05 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि फिल्म पठान ने एक महीने कौन-कौन से रिकॉर्ड कायम किए.

1. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान ने अपने पहले दिन 55 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर इतिहास बना दिया. यह इन तीनों कलाकारों के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है.

2. फिल्म पठान ने अपने दूसरे ही दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. इसके साथ ही यह आंकड़ा सबसे तेजी से हासिल करने वाली हिंदी फिल्म.

3. फिल्म पठान लगातार दो दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.

4. घरेलू कारोबार में पठान ने अपने चौथे हफ्ते में दंगल, केजीएफ: चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (हिंदी) जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ पीछे छोड़ दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5. फिल्म पठान नॉर्थ अमेरिका, रूस, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्वीडन, आयरलैंड, मलेशिया, यूके, यूएई और नेपाल के बॉक्स ऑफिस पर सबसे भपर जानी वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.