शाहरुख खान की पठान हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 45 दिन बीत चुके हैं. लेकिन इसका कमाई करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिनेमाघरों में कई फिल्में आकर चली भी गईं, लेकिन पठान है कि अभी तक टिकी हुई है. इस हफ्ते 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई थी. 'तू झूठी मैं मक्कार' को अधिकतर शो भी चुके हैं, जबकि पठान के शो बहुत ही कम हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद फिल्म कमाई कर रही है. फिल्म ने शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 लाख रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म अभी तकर 519.50 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है.
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया था, 'पठान छठे बुधवार को भी मजबूती के साथ आगे बढञ रही है. तू झूठी मैं मक्कर की रिलीज की वजह से फिल्म की स्क्रीनें कम हुई हैं. फिर भी यह आगे बढ़ रही है. छठे हफ्ते के शुक्रवार 1.05 करोड़ रुपये, शनिवार 2.05 करोड़ रुपये, रविवार 2.55 करोड़ रुपये, सोमवार 75 लाख रुपये, मंगलवार 1.25 करोड़ रुपये, बुधवार 70 लाख रुपये और बृहस्पतिवार 50 लाख रुपये. कुल 519.50 करोड़ रुपये. हिंदी कारोबार.'
#Pathaan shows no signs of fatigue or slowdown… Week 6 [₹ 8.85 cr] is HIGHER than Week 5 [₹ 8.45 cr]… EXCELLENT TRENDING… [Week 6] Fri 1.05 cr, Sat 2.05 cr, Sun 2.55 cr, Mon 75 lacs, Tue 1.25 cr, Wed 70 lacs, Thu 50 lacs. Total: ₹ 519.50 cr. #Hindi. #India biz. pic.twitter.com/M00ObuVoAd
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2023
इस तरह शाहरुख खान की पठान धीमे-धीमे भी आगे बढ़ते जा रही है. पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के अलावा आशुतोष राणा और डिम्पल कपाड़िया भी हैं. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं