विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2023

Pathaan Box Office Collection Day 41: रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज से पहले धीमी हुई पठान की रफ्तार, कमाए इतने करोड़

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झठी मैं मक्कार रिलीज होने वाली है, जिसके चलते देखना होगा कि फिल्म शाहरुख खान की पठान को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पाती है नहीं.

Pathaan Box Office Collection Day 41: रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज से पहले धीमी हुई पठान की रफ्तार, कमाए इतने करोड़
शाहरुख खान की पठान ने की इतने करोड़ की कमाई
नई दिल्ली:

Pathaan Box Office Collection Day 41: शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस के सभी तरह के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब तक फिल्म की रफ्तार धीमा होती हुई नहीं दिख रही है. हालांकि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झठी मैं मक्कार रिलीज होने वाली है, जिसके चलते देखना होगा कि फिल्म कौनसा नया रिकॉर्ड बनाती है. इसी बीच फिल्म के 41वें दिन का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस और फिल्म की टीम को खुशी होने वाली है. 

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, पठान ने पहले हफ्ते 364.15 करोड़, दूसरे हफ्ते 94.85 करोड़, तीसरे हफ्ते 46.95 करोड़, 14.26 करोड़, पांचवे हफ्ते 8.73 करोड़ कमाए हैं. वहीं छठे हफ्ते के वीकेंड पर शाहरुख खान की पठान ने 5.82 करोड़ की कमाई की है. जबकि 41वें दिन फिल्म ने 0.85 करोड़ हिंदी में कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई केवल हिंदी में 517.15 करोड़ हो गई है. जबकि सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 535.57 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 1038 करोड़ को कलेक्शन कर लिया है. 

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दंगल, केजीएफ 2, बाहुबली 2 को रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, जिसके चलते किंग खान ही नहीं उनकी फैमिली, दोस्त और फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.

दरअसल, गौरी खान ने सोशल मीडिया के जरिए पठान के कलेक्शन पर अपनी खुशी जाहिर की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पठान के बाद फिल्म जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं, जिसकी चर्चा अभी से सोशल मीडिया पर जारी है. इतना ही नहीं खबरें हैं कि सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 में शाहरुख खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे, जो कि उनके फैंस के लिए एक ट्रीट साबित होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com