सुनील ग्रोवर 28 सितंबर को फोड़ेंगे 'पटाखा', बड़की और छुटकी भी उनके साथ आएंगी नजर
सुनील ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ दिन पहले एक पोस्टर रिलीज की थी, जिसमें वह एक साड़ी पहनकर बैठे हुए है और काफी फनी किरदार में लग रहे हैं. पोस्टर में लिखा था, 'डिप्पर नारदमुनी.. भैण की माम्मी... एक साड़ी के साथ एक पेटीकोट फ्री'. पोस्टर को देखकर लग रहा है कि फिल्म उनका नाम ही डिप्पर नारदमुनी होगा. सुनील ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आ रहा हूं युद्ध मचाने'.
देखें ट्रेलर-
फिल्म में सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान के अलावा विजय राज भी नजर आएंगे. वैसे भी विशाल जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो वह हमेशा कुछ हटकर होती है. ऐसा ही कुछ 'पटाखा' के बारे में भी कह रहे हैं. विशाल भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए 28 सितंबर को चुना है क्योंकि वे इसे अपने लिए लकी मानते हैं. 'हैदर' और 'तलवार' 2 अक्तूबर को रिलीज हुई थी, और दोनों ही फिल्में हिट रही थीं.
The first posters from the movie #Pataakha is out. Congrats to one of my favourite director @VishalBhardwaj and the entire star cast @sanyamalhotra07 @radhikamadan01 @WhoSunilGrover #SaanandVerma and #VijayRaaz...Excited for the trailer launch on 15th August #SidK pic.twitter.com/IAKOUretpt
— Siddharth Kannan (@sidkannan) August 12, 2018
Presenting the first look of #Patakha! Congratulations @VishalBhardwaj and team. I can’t wait to watch this film Sir... I know it will be awesome! Let’s show some love everyone! pic.twitter.com/8MXclT3gMl
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 13, 2018
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने जा रहा 'मंटो' का ट्रेलर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग
यह युद्ध होगा अब और भी खतरनाक।#PataakhaTrailer Aarambh, 14th August Midnight.@VishalBhardwaj #DheerajWadhawan @ajay0701 @KytaProductions @officialvbfilms @pataakhamovie @rekha_bhardwaj @sanyamalhotra07 @radhikamadan01 @WhoSunilGrover #VijayRaaz @saanandverma@B4UMotionPics pic.twitter.com/xFWYeIxutu
— Saanand Verma (@saanandverma) August 13, 2018
फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कपूर कहते हैं कि वे लंबे समय से विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. वे बताते हैं, "वे एक बड़े ब्रांड हैं और मुझे उनका सिनेमा पसंद है. जब मैंने उनसे स्क्रिप्ट सुनी, मुझे बेहद पसंद आई. यह एकदम अलग जॉनर की फिल्म है."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं