विज्ञापन
This Article is From May 29, 2018

Parmanu Box Office Collection Day 4: वीकएंड के बाद जानें सोमवार को कितना कमा पाई जॉन अब्राहम की 'परमाणु'

शानदार रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का सीधा असर जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' के कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है.

Parmanu Box Office Collection Day 4: वीकएंड के बाद जानें सोमवार को कितना कमा पाई जॉन अब्राहम की 'परमाणु'
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही Parmanu
नई दिल्ली: जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है. फिल्म को मिले शानदार रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का सीधा असर इसके कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है. पहले वीकएंड पर 20 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म ने सोमवार को भी बेहतरीन कलेक्शन कर डाला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म के खाते में 4.10 करोड़ रुपये आए. चार दिनों में फिल्म ने 24.88 करोड़ रुपये बटोर लिए है.

IPL नहीं रोक पाया 'परमाणु' की रफ्तार, 3 दिन में बटोरे इतने करोड़
वीकएंड के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई पर असर पड़ना लाजमी है. रविवार को फिल्म के खाते में 8.32 करोड़ आए थे. इस हिसाब से सोमवार को फिल्म की कमाई में तकरीबन 50% की गिरावट हुई है. वहीं, शुक्रवार को फिल्म ने 4.82 करोड़ रुपये बटोरे थे, इस लिहाज से चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 14.94% की गिरावट हुई है.
 
 

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' साल 1998 में किए गए परमाणु परीक्षणों पर आधारित है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा डायना पैंटी भी अहम किरदार में हैं. 'परमाणु' फिल्म की शूटिंग साढ़े तीन महीने में खत्म कर लिया गया था. फिल्म में बमन ईरानी भी हैं और इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन इसके कैरेक्टर काल्पनिक हैं. 

Movie Review: भारतीय होने का गर्व महसूस कराएगी 'परमाणु', जॉन अब्राहम की दमदार एक्टिंग

'परमाणु' की कहानी 11 और 13 मई 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट के इर्द -गिर्द घूमती है. जहां अमेरिका को गच्चा देकर भारत एक न्यूक्लियर देश के तौर पर उभरा है. फिल्म की सफलता पर लीड एक्टर और को-प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम ने कहा, "गुमनाम नायकों का जश्न मनाने के हमारे प्रयासों का पूरे भारत में दर्शकों द्वारा समर्थन करने पर मुझे जितनी खुशी हो रही है उसके मुकाबले आज मुझे किसी और बात से खुश नहीं हो सकती! मुझे वितरकों और प्रदर्शकों के पास से फोन आ रहे हैं और उनमें से प्रत्येक के समर्थन के लिए मैं आभारी हूं."

VIDEO: फिल्म 'परमाणु' के स्टार कास्ट से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com