
हेरा फेरी 3 को बीच में छोड़ने पर अक्षय कुमार द्वारा 25 करोड़ का नोटिस भेजे जाने के बाद से एक्टर परेश रावल इन दिनों सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. दरअसल, अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने कथित तौर पर उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा. इसी बीच परेश रावल का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें परेश रावल अपने हेरा फेरी में पॉपुलर बाबूराव के किरदार को गले का फंदा कहते हुए नजर आ रहे हैं. परेश रावल ने कहा कि हेरा फेरी में उनका किरदार बाबूराव उन्हें "गले का फंदा" जैसा लगता है क्योंकि वह सालों से इसी छवि में फंसे हुए हैं.
जब उनसे पूछा गया कि हेरा फेरी (2000) में बाबूराव के अपने पॉपुलर रोल उन्हें 25 साल बाद भी कितनी बार तारीफ मिली, तो उन्होंने बताया, "मैं 2007 में विशाल भारद्वाज [निर्देशक] के पास गया था. 2006 में हेरा फेरी 2 रिलीज हुई. मैंने उनसे कहा कि मेरे पास एक फिल्म है. मैं इस छवि से छुटकारा पाना चाहता हूं. आप ही वह व्यक्ति हैं जो मुझे उसी गेटअप में एक बिल्कुल अलग भूमिका दे सकते हैं."
जब विशाल भारद्वाज ने उनसे पूछा कि वे इस इमेज से क्यों छुटकारा पाना चाहते हैं, तो एक्टर ने कहा, "जो भी मेरे पास आता है, उसके दिमाग में हेरा फेरी की छवि होती है. मैं एक एक्टर हूं. मैं एक जगह पर अटकना नहीं चाहता." फिर परेश रावल ने डांसर इन द डार्क नामक फिल्म की कहानी के बारे में बताया, जिसमें हीरो ने हेरा फेरी में परेश रावल की तरह ही चश्मा पहना था, जो उसी ट्रॉप के भीतर एक नए चरित्र की संभावना का संकेत देता है. हांलांकि, जब विशाल भारद्वाज ने उनके ऑफर को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वे रीमेक बनाने के इच्छुक नहीं हैं, तो परेश रावल ने एक अलग तरह के कैरेक्टर के लिए आर बाल्की से संपर्क किया. "मैंने उनसे उसी गेटअप में मुझे एक नया किरदार देने के लिए कहा. मुझे खुशी हुई, लेकिन दम घुटता है, मुझे उस भूमिका से मुक्ति चाहिए."
आगे परेश रावल ने बॉलीवुड में केवल पैसे कमाने के लिए सीक्वल बनाने के चलन की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "उदाहरण के लिए, मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई - दोनों फिल्मों की कहानी अलग-अलग है क्योंकि दोनों में एक ही नायक के साथ अलग-अलग विषय हैं." हेरा फेरी के अपने किरदार का जिक्र करते हुए परेश रावल ने कहा, "यह 500 करोड़ की कमाई वाला किरदार है. अगर कोई निर्माता चाहे तो वह किरदार को अलग ऊंचाई पर ले जा सकता है. लेकिन लोगों में या तो मानसिक दिवालियापन होता है या फिर मानसिक सुस्ती."
बता दें, कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' साल 2000 में आई थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने और निर्माण एजी नाडियाडवाला ने किया था. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के साथ तब्बू, गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे थे. वहीं, 'फिर हेरा फेरी' साल 2006 में आई थी. दूसरी फिल्म का निर्देशन नीरज वोरा ने किया था। निर्माण फिरोज नाडियाडवाला ने किया था. फिल्म में 'तिकड़ी' के साथ बिपाशा बसु, रिमी सेन, राजपाल यादव अहम भूमिकाओं में थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं