बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिस पर अब एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने रिएक्ट किया है. अकसर समसामयिक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher Twitter) ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था, "कमाल है न... बेइमानी से पैसा कमाने वाले भी, ईमानदार चौकीदार ढूंढते हैं..." अनुपम खेर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस ट्वीट को लेकर अब बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) का रिएक्शन आया है.
पर हमारे देश के कुछ बेइमानो को ईमानदार चौकीदार पसंद नहीं है !!! https://t.co/bsQl1Ot27f
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 28, 2020
परेश रावल (Paresh Rawal) ने अनुपम खेर (Anupam Kher) के ट्वीट का जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखा, "पर हमारे देश के कुछ बेइमानों को ईमानदार चौकीदार पसंद नहीं है!!" परेश रावल के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें, परेश रावल अकसर सामाजिक मुद्दों को लेकर ट्विटर के जरिए अपनी राय रखते हैं, और उनके ट्वीट देखते ही देखते वायरल भी हो जाते हैं.
स्वरा भास्कर का ट्वीट हुआ वायरल, बोलीं- लो जबान काट लो...
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) फिल्म 'वन डे' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी मुख्य भुमिका में नजर आई थीं. इससे पहले अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी मुख्य भूमिका अदा की थी. वहीं, परेश रावल जल्द ही फिल्म 'हेरा फेरी 3' में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाते नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं