आनंद पंडित, जिन्हें व्यापक रूप से गोल्डन टच वाले निर्माता के रूप में जाना जाता है, 2023 में सफ़लता के नए आयाम कायम करने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने अब इरोस इंटरनेशनल (NSE: EROSMEDIA) और पराग सांघवी के साथ हाथ मिलाया है, ताकि दो लोकप्रिय ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सीक्वल और री-मेक बनाया जा सके. इन फिल्मों के नाम हैं- ओमकारा और देसी बॉयज़.
इरोस मोशन पिक्चर्स के अध्यक्ष सुनील लुल्ला कहते हैं, "हम इन फिल्मों के जादू को पुनर्जीवित करने के लिए आनंद भाई के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं. हम अक्सर सोचते हैं कि हमारे पसंदीदा सिनेमाई पात्रों के साथ क्या हुआ और उनकी यात्रा उन्हें कहां ले गई. ये फिल्में ऐसे कई सवालों का जवाब देंगी. हम यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे कि इन फिल्मों का सार अछूता रहे, हालांकि हम उनमें एक नई ऊर्जा और नई जीवंतता का संचार करेंगे".
आनंद पंडित कहते हैं, "हां, यह सच है कि मैं इरोस इंटरनेशनल और पराग सांघवी के साथ दो प्रतिष्ठित फिल्मों के सीक्वल और रीमेक बनाने के लिए सहयोग कर रहा हूं. अपनी कहानी, स्टार कास्ट और संगीत के लिए 'ओमकारा' और 'देसी बॉयज़' अपने-अपने युग में काफी नाम कम चुकी है. मुझे लगता है कि नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए इन हिट फिल्मों की कहानियों को आगे बढ़ाने का यही सही समय है". पराग सांघवी कहते हैं, "इन क्लासिक फिल्मों की विरासत को आगे ले जाना सचमुच में एक बहुत ही अनूठा अनुभव होगा और आनंद भाई एवं इरोस इंटरनेशनल के साथ साझेदारी करना बहुत रोमांचक रहेगा".
बता दें, 'देसी बॉयज' 2011 की बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह मुख्या भूमिका में हैं, जबकि संजय दत्त कैमियो रोल में नजर आए हैं. वहीं, 'ओमकारा' 2006 की एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे विशाल भारद्वाज ने विलियम शेक्सपियर के मशहूर नाटक 'ओथेलो' से प्रभावित होकर बनाया था. यह अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु जैसे सितारों से सजी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं