विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2025

Panchayat Season 4: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत के 5 साल पूरे, पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का किया ऐलान

पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. पंचायत सीजन 4 को किस दिन से ओटीटी पर देखा जा सकेगा पढ़िए पूरे डिटेल्स.

Panchayat Season 4: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत के 5 साल पूरे, पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का किया ऐलान
Panchayat 4 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
नई दिल्ली:

पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्राइम वीडियो ने आखिरकार पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4 Release Date) का ऐलान कर दिया है. 2020 में शुरू हुई इस वेब सीरीज के पांच साल पूरे होने की खुशी में ये खास तोहफा मिला है. 2 जुलाई से पंचायत 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, जहां फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा. तीन अवॉर्ड विनिंग और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले सीजन के बाद पंचायत ने खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है. इसकी सिंपल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया. अब सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स मिलने वाले हैं, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले आएंगेय

वेब सीरीज पंचायत एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो अभिषेक की कहानी दिखाती है. अभिषेक एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है, कम जॉब ऑप्शंस की वजह से यूपी के एक दूर-दराज गांव में पंचायत ऑफिस के सेक्रेटरी की नौकरी पकड़ लेता है. अब आने वाले सीजन में देखिए कैसे अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा के प्यारे लोग नई चुनौतियों से जूझते हैं और मजेदार किस्सों में उलझते नजर आएंगे.

पंचायत सीजन 4 में वही पसंदीदा स्टारकास्ट वापस लौट रही है, जिसमें जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं. पंचायत सीजन 4 को द वायरल फीवर ने प्रोड्यूस किया है. इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है, जबकि चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है. निर्देशन की कमान दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com