फिल्म 'रईस (Raees)' से बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) इन दिनों अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी उनकी फोटो तो कभी उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमला मचाता रहता है. लेकिन हाल ही में माहिरा खान (Mahira Khan) का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. दरअसल, पाकिस्तान में आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च हुआ है, जिसके बाद माहिरा खान ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है, इस वीडियो में माहिरा बेहद ही खूबसूरत तरीके से अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में माहिरा खान (Mahira Khan) आईफोन (IPhone 11 Pro Max) के फीचर 'स्लोफी' का इस्तेमाल कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए माहिरा खान ने लिखा, 'उम्मीद है कि मैं इसमें और भी बेहतर करूंगी, लेकिन अभी के लिए. मेरा पहला 'स्लोफी' प्रयास. मेरी पहली 'स्लोफी' आईफोन 11 प्रो मैक्स से, जो अब पाकिस्तान में भी उपलब्ध है.'
माहिरा खान के इस पोस्ट पर उनके फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और उनका ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. बता दें कि माहिरा खान (Mahira Khan) जल्द ही फिल्म 'सुपरस्टार' (Superstar) के जरिए धमाल मचाने वाली हैं. उनकी यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें वह 'नूरी' के किरदार में नजर आएंगी. 'सुपरस्टार' में माहिरा खान के साथ पाकिस्तानी एक्टर अशरफ बिलाल लीड रोल अदा करते दिखाई देंगे. इस फिल्म से जुड़े कई वीडियो और फोटो भी माहिरा खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किये हैं, जिसमें दोनों की कैमेस्ट्री बहुत दमदार लग रही है.
देखें Video:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं