विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2018

Video: माहिरा खान ने दोस्त की शादी में दिखाए लटके-झटके, लूट ले गईं यूपी-बिहार

माहिरा खान हाल ही में अपने दोस्त की संगीत सेरेमनी में पहुंचीं और अपने लटके-झटकों से सबका दिल जीत लिया..

Video: माहिरा खान ने दोस्त की शादी में दिखाए लटके-झटके, लूट ले गईं यूपी-बिहार
दोस्त की शादी में माहिरा खान ने जमकर किया डांस.
नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म 'रईस (2017)' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस माहिरा खान (33) कभी अपनी फिल्में तो कभी लव-लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. पिछले साल माहिरा उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्हें रणबीर कपूर के साथ लंदन की एक होटल के बाहर सिगरेट पीते हुए देखा गया था. फिल्म '7 दिन मोहब्बत इन' के प्रमोशन में बिजी माहिरा ने हाल ही में अपने दोस्त की शादी अटेंड की. कराची में हुई संगीत सेरेमनी के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें माहिरा खान लटके-झटके दिखा रही हैं. दोस्त की संगीत सेरेमनी में माहिरा कई बॉलीवुड नंबर्स पर थिरकती दिखाई दे रही हैं.

रणबीर कपूर के साथ Leak Pics पर माहिरा खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे गलती...

माहिरा खान के फैन क्लब ने एक्ट्रेस के कई वीडियोज पोस्ट किए हैं, एक में वह शिल्पा शेट्टी के हिट गाने 'मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने' पर जमकर नाच रही हैं. उन्होंने शाहरुख खान की आखिरी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के गाने बटरफ्लाई से लेकर 'तनु वेड्स मनु' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों के गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी है.

देखें वीडियो...
 

A post shared by Afia Qazi (@afiablogs) on

 
 

(@mahirakhanuniverse) on

 
 

A post shared by Dhanak (@dhanakentertainment) on

 
 

A post shared by Media 360 (@mediaa360) on

 
 

A post shared by Media 360 (@mediaa360) on

Mahira Khan किसिंग विवाद पर भड़कीं, Video Viral होने पर दिया करारा जवाब

33 वर्षीय माहिरा शाहरुख खान की 'रईस (2017)' में नजर आई थीं और इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. माहिरा की गिनती सबसे पॉपुलर और हाइएस्ट पेड पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में होती है. उनका जन्म 21 दिसंबर, 1984 को कराची में हुआ था. उनके पिता हफीज खान दिल्ली में जन्मे थे, जो पार्टीशन के बाद पाकिस्तान चले गए.
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on

रणबीर कपूर और पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान का यह साथ इंटरनेट पर हुआ Viral

कराची के फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में माहिरा ने पढ़ाई थी, फिर 17 साल की उम्र में हायर एजुकेशन के लिए कैलिफोर्निया चली गईं. उन्होंने कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन एक साल बाद ही एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. बताया जाता है कि यूसएस में पढ़ाई के दौरान उन्होंने बतौर वेट्रेस एक रेस्त्रां में पार्ट टाइम जॉब किया.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com