
'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गाने में राजस्थानी लोक नृत्य घूमर करते नजर आ रही हैं दीपिका पादुकोण
भारी गहनों और खूबसूरत लहंगे में दिख रही हैं दीपिका पादुकोण
1 दिसंबर को रिलीज होगी 'पद्मावती'
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से ऐश्वर्या-माधुरी तक, जब भंसाली की एक्ट्रेसेस ने पहना इतना भारी-भरकम लहंगा
दरअसल मंगलवार को ही यह घोषणा कर दी गई कि यह गाना आज रिलीज होने वाला है. ऐसे में फैन्स के लिए इसका इंतजार करना और मुश्किल भरा हो गया. गाने के रिलीज से पहले ही भंसाली प्रोडक्शन हाउस के एक फैनपेज ने इस गाने के कुछ सीन भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

यह भी पढ़ें: 48 घंटे में बनी 'पद्मावती' की रंगोली, भीड़ ने 'जय श्री राम' के नारों के साथ पलभर में कर दी बर्बाद...!
घूमर एक तरह का राजस्थानी डांस फॉर्म हैं, जिसमें राजपूती महिलाएं एक साथ एक गोल घेरा बना कर नाचती हैं. घूम-घूम कर किए जाने वाले इस डांस का कई पावन उत्सवों के मौके पर किया जाता है. जानकारी के अनुसार जब नई दुल्हन का स्वागत उसके ससुराल में किया जाता है, वह तब भी घूमर करती है.
यहां देखें 'पद्मावती' का यह पहला गाना-
'पद्मावती' में जहां दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी के किरदार में हैं तो वहीं शाहिद कपूर इस फिल्म में उनके पति महारावल रतन सिंह की भूमिका में हैं. वहीं रणवीर सिंह ने सुलतान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है और अपने इस किरदार की झलक से ही रणवीर ने फैन्स का दिल जीत लिया है. इस फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया है. रिलीज के सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही इसे 15 मिलियन (1.50 लाख) व्यूज मिले हैं. ट्रेलर के आने के बाद से ही सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी कई हस्तियां भंसाली की इस फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं. 1 दिसम्बर के दिन ‘पद्मावती’ रिलीज होने वाली है.
VIDEO: हेमा मालिनी ने दीपिका को बताया आज की ड्रीम गर्ल
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...