Padmaavat Box Office Collection के लिए बोलीं दीपिका, कहा- 'धमाल मचाने वाली है फिल्म क्योंकि...'
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक ओवरसीज (विदेशों में) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आ रहा है. लीड भूमिका में दीपिका पादुकोण की फिल्म को विदेशों से भी जबरदस्त रिस्पांन्स मिला. 'पद्मावत' की अमेरिका और कनाडा की कमाई को जोड़ लिया जाए तो लगभग 2 करोड़ बॉक्स ऑफिस से कमाएं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में 1.8 करोड़ और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2.4 करोड़ रुपए की कमाई हुई.
Despite 35% of the screens not showing around the country, @deepikapadukone 's #Padmaavat 's early estimates are around ₹ 18 Cr nett for Day 1 in #India..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2018
Biggest Day 1 for @shahidkapoor and @RanveerOfficial pic.twitter.com/K9N6YD3sF5
#Padmaavat NorthAmerica (USA+ Canada) Gross till 9:00 PM EST!!
— PaniPuri (@THEPANIPURI) January 26, 2018
$308,516 from 218 Locs..@deepikapadukone @RanveerOfficial @shahidkapoor @bhansaliprod_fc #DeepikaPadukone #RanveerSingh #ShahidKapoor
'पद्मावत' भले ही देशभर में रिलीज कर दी गई हो, लेकिन इसकी स्क्रीनिंग 4 राज्यों में नहीं करने दी गई. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और गोवा के किसी भी शहर में फिल्म को सिनेमाघरों में लगने नहीं दिया गया. इसके बावजूद फिल्म ने इतनी कमाई करके लोगों को चौंका दिया.
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' 26 जनवरी को रिलीज करने की वजह से दो अन्य फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और मनोज वाजपेयी की 'अय्यारी' भी इसी दिन रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह 9 फरवरी को रिलीज की जाएगी.#Padmaavat takes hurricane like start at the Overseas despite a Thursday release..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2018
In #Australia, has taken all-time No1. Opening for Day 1 - A$350K..
No.1 in Pre-sales in #USA - $150K till 2:30 PM EST..
In #UAE - $375K @deepikapadukone @shahidkapoor @RanveerOfficial
'पद्मावत' को लेकर शाहिद कपूर का आया बयान, कहा 'शुरू से कह रहा हूं कि...'
बता दें कि इस पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने पद्मिनी के किरदार में मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं. वहीं, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल निभाया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह कि दीपिका पादुकोण ने एक टीवी शो के दौरान खुलासा किया कि उन्हें इस पद्मावत के लिए रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की तुलना में अधिक पैसों में साइन किया गया था.
फिलहाल उनका किरदार ही इस फिल्म में सबसे अहम है, जिसकी वजह से फिल्म विरोधियों ने आए दिन उनको धमकी देते रहे. राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने पद्मावत फिल्म की वजह से दीपिका को धमकी देते हुए नाक काटने तक की बात कह डाली थी.
VIDEO: क्या हिंसा को मिल रहा है सरकार का समर्थन?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं