
इस हफ्ते अलग अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स पर दिलचस्प और नई ओटीटी रिलीज का फ्रेश लाइनअप आने वाला है. जिनकी वजह से आपका ये सप्ताह भी बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. जिसे देखकर आप डरेंगे भी. थ्रिल भी होंगे. एक्शन और कॉमेडी के तड़के से भरपूर पेशकश भी आपको खूब एंटरटेन करने को तैयार हैं. साइंस फिक्शन शोज भी आपका फेवरेट टाइम पास बन सकते हैं. चलिए जानते हैं, इस बार ओटीटी के खजाने में आपके लिए क्या क्या छुपा है. जो बनाएगा पूरे वीक को जबरदस्त एंटरटेनिंग.
14 अप्रैल
द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 - जियो हॉटस्टार
क्रेग मेजिन और नील ड्रकमन का ये पोस्ट-एपोकैलिप्टो ड्रामा नॉटी डॉग के वीडियो गेम फ़्रेंचाइज़ पर आधारित है. कहानी जोएल मिलर की है जो एक मिडिल एज्ड स्मगलर है. जिसे एक लड़की एली को एक खतरनाक पोस्ट-एपोकैलिप्टो दुनिया में सेफ प्लेस पर पहुंचाने का काम मिलता है. पहले सीजन के पांच साल बाद सेट, नए एपिसोड्स जोएल और एली पर फोकस्ड हैं. जिनकी लाइफ एबी के आने से नई उलझनों में फंस जाती है. इस सीरीज में पेड्रो पास्कल, बेला रामसे और कैटलिन डेवेर अहम भूमिका में हैं.
15 अप्रैल
द ग्लास डोम - नेटफ्लिक्स
ये एक स्वीडिश थ्रिलर है जो लेजला नाम के एक इन्वेस्टिगेटर के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अपनी बर्थ प्लेस पर लौटती है और स्थानीय लड़की के गायब होने की जांच करती है. लेकिन ये जांच उसे अपने पुराने दर्दनाक अतीत का सामना करने पर मजबूर करती है.
16 अप्रैल
द डायमंड हीस्ट- नेटफ्लिक्स
गाय रिची की ये पेशकश कुछ क्रिमिनल के इर्द गिर्द घूमती है. जो लंदन के मिलेनियम डोम में ट्रक घुसा कर एक बेशकीमती रत्न चुरा लेते हैं. इस तीन-एपिसोड डॉक्युमेंट्री में अपराधी अपने elaborate प्लान के बारे में खुलासा करते हैं.
द स्टोलन गर्ल- जियो हॉटस्टार
एलीसा दो बच्चों की मां है. जो अपनी नौ साल की बेटी लूसिया को उसकी नई दोस्त जोशी के घर सोने भेज देती है. लेकिन अगले दिन जब एलिसा लूसिया को लेने जाती है, तो उसे सब कुछ गायब मिलता है.
17 अप्रैल
रैनसम कैन्यन - नेटफ्लिक्स
ये रोमांटिक-फ्यूल्ड कंटेम्परेरी वेस्टर्न सागा है. जो स्टेटन किर्कलैंड नाम के एक रैंचर की लाइफ पर बेस्ड है. जो अपना घर बचाने की बड़ी लड़ाई लड़ता है.
इस्तांबुल इनसाइक्लोपीडिया - नेटफ्लिक्स
ये तुर्की सीरीज़ एक यंग छात्रा के बारे में है. जो इस्तांबुल जाती है और अपनी मां की बिछड़ी हुई सबसे अच्छी दोस्त के साथ रहने लगती है.
18 अप्रैल
आईहोस्टेज- नेटफ्लिक्स
ये डच क्राइम थ्रिलर एक रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड है. जब एक आदमी ने एम्स्टर्डम के एप्पल स्टोर में घुसकर एक शख्स को बंधक बना लेता है. इसके बाद कुछ स्ट्रेसफुल सिचुएश्न्स क्रिएट होती हैं.
ओक्लाहोमा सिटी बम विस्फोट - नेटफ्लिक्स
ये एक इंटेंस डॉक्यूमेंट्री है जो 1995 में हुए ओक्लाहोमा सिटी बम हमले पर बेस्ड है. जो अमेरिका के इतिहास में डोमेस्टिक आतंकवाद का सबसे घातक हमला था.
खौफ - अमेजन प्राइम वीडियो
ये आठ-एपिसोड की हॉरर सीरीज़ एक लड़की मधु की कहानी है. जो दिल्ली के एक होस्टल में रहने आती है. लेकिन उसका कमरा एक डरावनी शक्ति की चपेट में होता है.
लॉगआउट - जी5
ये सीरीज़ एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर प्रात्युश की कहानी है. जिसके लगभग 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जब उसका फोन गायब हो जाता है और एक प्रशंसक उसकी डिजिटल पहचान हाईजैक कर लेता है. इसमें बाबिल खान और रसीका दुगल मुख्य भूमिका में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं