विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

Oscar नॉमिनेटेड इन 5 शानदार फिल्मों का OTT पर ले सकते हैं मजा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Oscar Nominated Films on OTT: आप भी अलग-अलग भाषाओं में बेहरतीन फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके लिए ऑस्कर में नॉमिनेटेड कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप कभी भी और कहीं भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.

Oscar नॉमिनेटेड इन 5 शानदार फिल्मों का OTT पर ले सकते हैं मजा, यहां देखें पूरी लिस्ट
ott पर ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 6 फिल्में
नई दिल्ली:

हर देश की सर्वश्रेष्ठ फिल्में ही ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की जाती हैं. ऐसे में इन फिल्मों को देखने की चाहत हर किसी के दिल में होती है. आप भी अलग-अलग भाषाओं में बेहरतीन फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके लिए ऑस्कर में नॉमिनेटेड कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप कभी भी और कहीं भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. आइए इन फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

The Banshees of Inisherin

द बंशीज ऑफ इनिशरिन 2022 की ब्लैक ट्रेजिकोमेडी फिल्म है. मार्टिन मैकडोनाग ने इसका निर्देशन, लेखन और को प्रोड्यूस भी किया है. ये फिल्म आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मिल जाएगी.

All That Breathes

भारतीय फिल्म 'ऑल दैट ब्रीथ्स' दो भाइयों की कहानी को दिखाती है, जो घायल पंछियों का इलाज करते हैं. क्लाइमेट चेंज पर बनी ये शानदार फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

All Quiet on The Western Front

ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट 2022 की जर्मन एपिक युद्ध-विरोधी फिल्म है, जो 1929 में इसी नाम के एरिक मारिया रिमार्के के उपन्यास पर आधारित है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर कभी भी देख सकते हैं.

Avatar

आस्कर नॉमिनेटेड फिल्म अवतार के दुनिया भर में फैंस है. इस फिल्म को अगर आप अब तक न देख पाए हों तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर इस फिल्म का मजा ले सकते हैं.

Elvis

एल्विस 2022 की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बाज लुहरमन ने किया है और इसे लुहरमन, सैम ब्रोमेल, क्रेग पियर्स और जेरेमी डोनर ने लिखा है. यह अमेरिकी रॉक एंड रोल गायक और अभिनेता एल्विस प्रेस्ली के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: