विज्ञापन

2023 में 6050 करोड़ी फिल्म देने वाले डायरेक्टर ला रहे हैं नई मूवी, बजट सुन पुष्पा 2 की कमाई भी लगेगी फीकी

साल 2023 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ओपेनहाइमर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन अपनी नई फिल्म के साथ 2026 में आने वाले हैं.

2023 में 6050 करोड़ी फिल्म देने वाले डायरेक्टर ला रहे हैं नई मूवी, बजट सुन पुष्पा 2 की कमाई भी लगेगी फीकी
ओपेनहाइमर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म का बजट सुन लगेगा झटका
नई दिल्ली:

साल 2023 की सबसे बड़ी हॉलीवुड फ‍िल्‍मों में से एक 'ओपेनहाइमर' तो आपको याद ही होगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6050 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. वहीं फिल्म ने गोल्डन ग्लोब से लेकर क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स और BAFTA में भी कई अवॉर्ड्स जीतेथे. इतना ही नहीं ओपेनहाइमर साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.इस फिल्म में सिलियन मर्फी और रॉबर्ट डाउन जूनियर लीड रोल में नजर आए थे. जबकि डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन थे, जो इस फिल्म के चलते काफी चर्चा में भी रहे. इसी बीच खबरें हैं कि वह साल 2026 में अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं, जिसका बजट रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है. 

फिल्म का नाम है द ओडिसी, होमर के ग्रीक महाकाव्य के नोलन के रूपांतरण पर डेवलपमेंट घोषणा पहली बार अक्टूबर 2024 में की गई थी, जब मैट डेमन और टॉम हॉलैंड को फिल्म में कास्ट किया गया था, हालांकि अभी कहानी की डिटेल सामने नहीं आई है. फिल्म में ज़ेंडाया, ऐनी हैथवे, लुपिटा न्योंगो, रॉबर्ट पैटिंसन और चार्लीज़ थेरॉन के साथ हॉलीवुड एक्टर्स के जुड़ने की खबरें सामने आई हैं. वहीं यूनिवर्सल द्वारा घोषणा की गई कि यह द ओडिसी होगी और जुलाई 2026 की रिलीज की तारीख तय की गई. 

एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें यूनिवर्सल पिक्चर्स की 2026 की फ़िल्म रिलीज के बारे में कुछ जानकारी दी है, जिनमें नोलन की द ओडिसी का रूपांतरण भी शामिल है. स्टूडियो की "बड़े बजट की मूल फ़िल्मों" की लिस्ट के शामिल होने पर विचार करते हुए, प्रकाशन ने बताया कि ग्रीक एडवेंचर महाकाव्य का बजट $250 मिलियन है, जिसे अगर भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो लगभग 2150 करोड़ होता है, जो कि पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ से भी कम है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com