विज्ञापन
This Article is From May 10, 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर फिल्म की घोषणा, पहला पोस्टर आया सामने

ऑपरेशन सिंदूर फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों के इसी नाम के रियल ऑपरेशन पर आधारित है, जो 6 और 7 मई की मध्यरात्रि में किया गया था.

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर फिल्म की घोषणा, पहला पोस्टर आया सामने
ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का पहला पोस्टर आया सामने
नई दिल्ली:

निकी विक्की भगनानी फिल्म्स ने द कंटेंट इंजीनियर के साथ मिलकर ऑफिशियली तौर पर ऑपरेशन सिंदूर नाम की एक नई फिल्म की घोषणा की है. इसके साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला सैनिक पीठ के बल  एक आकर्षक छवि में खड़ी नजर आ रही है. उसे वर्दी में दिखाया गया है, उसके हाथ में राइफल है. जबकि वह अपने बालों में सिंदूर लगाती दिख रही है. बैकग्राउंड में टैंक, कांटेदार तार और ऊपर से उड़ते लड़ाकू जेट जैसे सीन देखे जा सकते हैं, जो बहादुरी, बलिदान और राष्ट्रवाद के विषयों को पुष्ट करते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर शीर्षक बोल्ड तरीके से दिखाया गया है, जिसमें सिंदूर में दूसरे "ओ" की जगह सिंदूर का धब्बा है. तिरंगे में "भारत माता की जय" वाक्यांश पोस्टर के देशभक्ति के लहजे को और बढ़ाता है. बता दें कि यह प्रोजेक्ट पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारत की त्वरित और रणनीतिक रिएक्शन से प्रेरित है. यह फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों के इसी नाम के वास्तविक जीवन के ऑपरेशन पर आधारित है, जिसे 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को अंजाम दिया गया था.

इस मिशन ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और कई आतंकवादियों को मार गिराया था. ऑपरेशन का शीर्षक, सिंदूर, प्रतीकात्मक महत्व रखता है. हिंदू परंपरा में, सिंदूर (सिंदूर) विवाह का एक पवित्र प्रतीक है, जिसे आमतौर पर महिलाएं बालों के बीच में या युद्ध में जाने से पहले योद्धाओं द्वारा तिलक के रूप में लगाती हैं.

फिल्म का शीर्षक सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की परेशान करने वाली प्रकृति का संदर्भ देता है, जिसके दौरान आतंकवादियों ने विशेष रूप से पुरुषों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाया, जिनमें से कुछ नवविवाहित भी थे. फिल्म के कलाकारों की घोषणा अभी बाकी है. इस प्रोजेक्ट का निर्देशन उत्तम माहेश्वरी करेंगे. 

निकी और विक्की भगनानी ने इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत मनोवैज्ञानिक थ्रिलर निकिता रॉय का निर्माण किया था, जो 30 मई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. कुश एस सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म रहस्यवाद और मनोवैज्ञानिक तनाव पर आधारित है, जिसमें अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नैयर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com