विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

OMG 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, भक्त की मदद के लिए धरती पर आए भगवान शिव

अक्षय कुमार की ओह मॉय गॉड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें भगवान शिव के रुप में खिलाड़ी कुमार फैंस की तारीफें पाते नजर आ रहे हैं.

OMG 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, भक्त की मदद के लिए धरती पर आए भगवान शिव
OMG 2 का ट्रेलर आया सामने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की ओह मॉय गॉड चर्चित फिल्मों में से एक है. वहीं इस फिल्म का सीक्वल ओह माय गॉड 2 आने वाला है, जिसका ट्रेलर बीते दिन यानी 2 अप्रेल को रिलीज होने वाला था. लेकिन इंडियन आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई के अचानक निधन के कारण पोस्पोन कर दिया गया था. वहीं अब ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है और सोशल मीडिया पर ट्रेलर की चर्चा जोरों पर हो रही है. 

अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड यानी ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं. ट्रेलर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, शुरू करो स्वागत की तैयार. 11 अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी. ट्रेलर आउट नाओ. इस ट्रेलर को देख फैंस ने फायर इमोजी और हार्ट इमोजी की बहार कर दी है. 

फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट की है, जो कि सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 से 11 अगस्त को सिनेमाघरों में टकराने वाली है. 

एयरपोर्ट पर फैन के घुटनों के बल झुकने पर शरमा गईं श्रद्धा कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओह मॉय गॉड, Oh My God 2, OMG 2