विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

हेरा फेरी 3 से पहले अक्षय कुमार की इस फिल्म को भी रिजेक्ट कर चुके हैं परेश रावल, फिल्म ने की थी 220 करोड़ की कमाई

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 फिल्म को छोड़ दिया है जिसके बाद से वो सुर्खियों में बने हुए हैं. ये पहली बार नहीं है जब परेश ने अक्षय को फिल्म के लिए मना किया है.

हेरा फेरी 3 से पहले अक्षय कुमार की इस फिल्म को भी रिजेक्ट कर चुके हैं परेश रावल, फिल्म ने की थी 220 करोड़ की कमाई
हेराफेरी 3 से पहले इस फिल्म को भी रिजेक्ट कर चुके हैं परेश रावल
नई दिल्ली:

हेरा फेरी 3 से परेश रावल की एक्जिट ने सभी को चौंका दिया है. उनके फैंस परेशान हो गए हैं. फैंस को टेंशन है कि वो बाबू भैया को अब नहीं देख पाएंगे. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म में काम करने से मना किया हो. इससे पहले भी वो एक फिल्म के लिए मना कर चुके हैं. अक्षय कुमार और परेश रावल ने साथ में ओएमजी में काम किया था. मगर जब इसका सीक्वल आया तो परेश रावल  ने इसमें काम करने से मना कर दिया था.

इसलिए छोड़ी थी ओएमजी 2
ओएमजी 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में परेश रावल को पंकज त्रिपाठी ने रिप्लेस किया था. परेश रावल ने बाद में बताया था कि वो स्क्रिप्ट से कंविंस नहीं थे इस वजह से उन्होंने फिल्म नहीं की थी. हालांकि ओएमजी 2 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बॉलीवुड बबल्स से खास बातचीत में परेश रावल ने कहा था- मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी इस वजह से मैं इसका पार्ट नहीं बना. मैं पहले पार्ट की तरह सीक्वल बनाना पसंद नहीं करता हूं जैसा हमने हेरा फेरी में किया था. अब परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद से डिबेट शुरू हो गई है. हेरा फेरी 3 से परेश रावल के बाहर होने पर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और प्रोडक्शन हाउस परेशान हो गया है. अक्षय कुमार ही फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं तो उन्होंने परेश रावल को 25 करोड़ हर्जाने का लीगल नोटिस भेजा है.

लोगों के लिए है शॉकिंग
मिड डे को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कंट्रोवर्सी को लेकर बात की. उन्होंने कहा- मुझे पता है ये कई लोगों के लिए शॉकिंग हो सकता है. हम तीनों को डायरेक्ट करके प्रियदर्शन जी शानदार कॉम्बिनेशन बनाते हैं लेकिन सच ये है कि मैंने फिल्म को इसलिए छोड़ा क्योंकि मुझे इसका हिस्सा होने में कुछ ठीक नहीं लगा. अभी तो मेरा यही फैसला है. हालांकि किसी को नहीं पता कि भविष्य में क्या लिखा है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com