ओरहान के साथ दिखीं न्यासा देवगन, 'काजोल की बेटी' की खिल खिलाती हंसी देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

ओरहान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में न्यासा देवगन अपने दोस्तों के साथ खिल खिलाकर हंसते हुए दिख रही हैं. इन तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

ओरहान के साथ दिखीं न्यासा देवगन, 'काजोल की बेटी' की खिल खिलाती हंसी देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

न्यासा देवगन की तस्वीरें हुई वायरल

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन हाल ही में अपने खास दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ एक इवेंट का हिस्सा बनीं. इस दौरान उनके खास दोस्त भी इस इवेंट में नजर आए. वहीं इंस्टाग्राम पर ओरहान ने अपने इस इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें न्यासा और उनके दोस्त मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

ओरहान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में न्यासा ऑफ शोल्डर गोल्डन ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं ओरहान और दोस्तों के साथ तस्वीरों में खिलखिलाकर हंसते हुए दिख रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दूसरी तस्वीर में न्यासा एक मिठाई की थाली के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं. इस दौरान उनके साथ ओरहान और बाकी दोस्त भी बैठे नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स अपना प्यार लुटा रहे हैं, जिसके चलते यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, न्यासा देवगन, अजय देवगन और काजोल की बेटी हैं, जो कि कई बार ओरहान के साथ पार्टी करते हुए नजर आती रहती हैं. ओरहान अवात्रामणि की बात करें तो वह एक बिजनेसमैन के बेटे हैं और स्टार किड्स के खास दोस्तों में भी शामिल हैं. ओरहान को अक्सर बड़े-बड़े सितारों के साथ देखा जाता है. ओरहान का निक नेम 'ओरी' है. सभी प्यार से उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. ओरहान को पार्टीज का शौक है और वे अक्सर बड़ी-बड़ी पार्टियों में नजर आते हैं, जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं उनकी और सारा अली खान की भी कई तस्वीरों को देखा जा चुका है. पहले खबर थी कि ओरी सारा अली खान को डेट कर रहे हैं. बाद में उनका नाम जान्हवी से जुड़ा और अब वे न्यासा के साथ अक्सर पार्टी और फंक्शन में नजर आते रहते हैं.