
नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण की भूमिका में हैं. लेकिन सीता के लिए साई पल्लवी पहली पसंद नहीं थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी ने बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था और मेकर्स से उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला था. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने यह भूमिका क्यों नहीं करने का फैसला किया. दरअसल, इसके पीछे फिल्म के ही एक एक्टर थे.
यश की वजह से छोड़ी फिल्म
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान, श्रीनिधि शेट्टी ने बताया कि उन्होंने रामायण के लिए ऑडिशन दिया था और तीन अच्छी तरह से तैयार किए गए सीन किए थे. निर्माता उनके स्क्रीन टेस्ट से बहुत प्रभावित हुए, और उन्हें लगभग उसी समय पता चला कि यश भी इस परियोजना से जुड़े थे.
श्रीनिधि शेट्टी ने रामायण पर आगे काम न करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि दर्शक केजीएफ चैप्टर 2 में यश के साथ उनकी दमदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देख चुके थे. चूंकि उनकी जोड़ी बहुत हिट रही थी, इसलिए उन्हें लगा कि उनके साथ सीता की भूमिका निभाना, जबकि यश रावण का किरदार निभा रहे थे, दर्शकों के लिए उनके सफल कोलैबोरेशन के बाद इतनी जल्दी इस तरह स्वीकार करना मुश्किल हो सकता है. उन्हें लगा कि यह अजीब लग सकता है.
साई पल्लवी की तारीफ
श्रीनिधि शेट्टी ने रामायण में साई पल्लवी को सीता के रूप में लिए जाने पर भी अपनी खुशी व्यक्त की. उनका मानना है कि साई इस भूमिका के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. फिल्म रामायण की बात करें तो नितेश तिवारी की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म अगले साल यानी नवंबर 2026 में रिलीज होने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. शूटिंग के दौरान के वीडियोज और फोटोज सामने आते रहते हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं