
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपने डेब्यू फिल्म से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है. राशा ने फिल्म आज़ाद के गाने “उई अम्मा” से इंटरनेट पर धूम मचा दी है. जहां कुछ लोगों ने यंग एक्ट्रेस की 17 साल की उम्र में इस तरह के गाने और डांस करने पर आलोचना की तो वहीं ढेरों फैंस ने उनके डांस और एक्सप्रेशन्स की जमकर तारीफ की. कुछ लोगों ने तो राशा को बेस्ट स्टारकिड घोषित कर दिया है. हाल ही में एक बातचीत में, राशा ने अपने गाने के वायरल होने के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उनकी मां ने उन्हें रेखा और साधना जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के परफॉर्मेंस को दिखाकर ट्रेनिंग दी.
बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात करते हुए, राशा ने उस पल को याद किया जब उन्हें एहसास हुआ कि “उई अम्मा” ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया है. उन्हें याद आया कि कैसे आज़ाद के प्रमोशन के बाद घर लौटते समय उन्हें सड़क पर एक आदमी ने ‘उई अम्मा गर्ल' के रूप में पहचाना था. राशा ने कहा, “बिलबोर्ड पर हमारी फिल्म का एक पोस्टर था, और मैंने उसकी तस्वीर लेने के लिए खिड़की नीचे की. सड़क पर यह आदमी मेरे पास आया और चिल्लाया, ‘अरे ये तो उई अम्मा है.'”
मां रवीना टंडन ने की मदद
राशा ने अपने परफॉर्मेंस का श्रेय अपने कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस को दिया. राशा ने कहा, “उन्होंने और उनकी टीम ने वास्तव में गाने पर मेरे साथ काम किया. वह एक जीनियस हैं.” राशा ने यह भी साझा किया कि उनकी मां से शुरुआती ट्रेनिंग ने उन्हें गाने में एक्सप्रेशन्स को निखारने में मदद की.
राशा ने बताया, "मेरी मां जानती थीं कि मैं एक अभिनेत्री बनूंगी. वह मुझे रेखा जी, सरोज खान जी और साधना जी की परफॉर्मेंस देखने के लिए कहती थीं. वह मेरे लिए इसे अलग-अलग करके बताती थीं और मुझे कुछ खास मूड के लिए एक्सप्रेशन्स को नोट करने के लिए कहती थीं. उन्होंने मुझे सिर्फ़ मजे के लिए देखने के बजाय, मुझे यह कला सिखाने पर ध्यान केंद्रित किया." राशा ने साधना के मशहूर गाने "झुमका गिरा रे" को भी याद किया, जिसे देखकर वह दंग रह गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं