विज्ञापन
Story ProgressBack

केबीसी नहीं 12 साल तक टीवी पर छाया रहा था ये मालामाल कर देने वाला शो, तीन दरवाजे के पीछे छुपा होता था लाखों का खजाना

क्या आप ये जानते हैं कि केबीसी वो पहला शो नहीं है जो इस तरह पार्टिसिपेंट्स की किस्मत बदल रहा है. इससे पहले भी एक ऐसा ही शो आया करता था जो मिनटों में किसी का भी भाग्य बदल देता था.

Read Time: 2 mins
केबीसी नहीं 12 साल तक टीवी पर छाया रहा था ये मालामाल कर देने वाला शो, तीन दरवाजे के पीछे छुपा होता था लाखों का खजाना
केबीसी नहीं 12 साल तक टीवी पर छाया रहा था ये मालामाल कर देने वाला शो
नई दिल्ली:

किसी गेम शो में जाकर कुछ सवालों का जवाब देकर और कुछ पड़ाव को पार कर एक झटके में लाखों करोड़ों रु. जीतने हैं तो केबीसी की ही याद आती है. केबीसी यानी कि कौन बनेगा करोड़पति शो, जो कई सालों से दिलचस्प सवालों के साथ लोगों को मालामाल कर रहा है. एक करोड़ की विनिंग राशि से अब इसकी जिताऊ रकम हो चुकी है सात करोड़ रुपये लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि केबीसी वो पहला शो नहीं है जो इस तरह पार्टिसिपेंट्स की किस्मत बदल रहा है. इससे पहले भी एक ऐसा ही शो आया करता था जो मिनटों में किसी का भी भाग्य बदल देता था. क्या  आप जानते हैं ये शो कौन सा था.

ये था वो मजेदार शो

टीवी पर आने वाले इस मजेदार शो का नाम था खुल जा सिम सिम. साल शो की शुरुआत स्टार प्लस से हुई थी. पहले ये शो आता था स्टार प्लस पर. शो के शुरूआती दो सीजन स्टार प्लस पर ही प्रसारित हुए. जबकि तीसरा सीजन बिग मैजिक पर प्रसारित हुआ था. शो के होस्ट में अमन वर्मा और हुसैन कुवाजरवाला का नाम शामिल है. इस शो की एक क्लिप द 90ज इंडिया नाम के इंस्टाग्राम चैनल ने शेयर की है. जिसमें आप देख सकते हैं कि शो में तीन दरवाजे हैं. किसी भी दरवाजे के पीछे ऐसी सौगात हो सकती है जो किस्मत बदल दे. उस दौर के बड़े सेलिब्रिटीज ने भी इस शो में हिस्सा लिया था.

यूजर्स ने कहा टायं टायं फिस

इस पुरानी क्लिप को देखकर टीवी प्रेमियों को भी शो की याद आ रही है. एक फैन ने लिखा कि सेलिब्रेटी के साथ वो भी गैस करते थे कि कौन सा गेट ओपन करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि जब गेट के पीछे से कुछ नहीं निकलता था तब होस्ट कहता था टांय टांय फिश. कुछ यूजर्स ने तो इस शो का अगला सीजन ही लाने की डिमांड भी कर डाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी पर पहनी मां की पुरानी साड़ी और हार, सादगी जीत लेगी आपका भी दिल- देखें फोटो
केबीसी नहीं 12 साल तक टीवी पर छाया रहा था ये मालामाल कर देने वाला शो, तीन दरवाजे के पीछे छुपा होता था लाखों का खजाना
सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने क्रिप्टिक मैसेज पर दिया रिएक्शन, बोले- मुझे जब कुछ कहना...
Next Article
सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने क्रिप्टिक मैसेज पर दिया रिएक्शन, बोले- मुझे जब कुछ कहना...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;