विज्ञापन

ना बची बाहुबली ना बचेगी दंगल, पुष्पा 2 के वाइल्ड फायर में झुलस जाएंगे बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. रिलीज़ के सिर्फ 30 दिनों में यह फिल्म ₹1700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

ना बची बाहुबली ना बचेगी दंगल, पुष्पा 2 के वाइल्ड फायर में झुलस जाएंगे बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड
दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर पुष्पा 2
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. रिलीज़ के सिर्फ 30 दिनों में यह फिल्म ₹1700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस ऐतिहासिक सफलता के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या यह फिल्म अपनी गति बनाए रखते हुए आमिर खान की 'दंगल' (2016) के ₹2000 करोड़ से अधिक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार कर पाएगी. आइए, आमिर खान की उन फिल्मों पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने उन्हें बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनाया.

आमिर खान की रिकॉर्ड तोड़ फिल्में

गजनी (2008)
आमिर की 'गजनी' पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसने ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री की. फिल्म ने भारत में ₹114 करोड़ की कमाई की और साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म ने बॉलीवुड में बड़े बजट और भव्य कहानियों के चलन को बढ़ावा दिया.

3 इडियट्स (2009)
आमिर की अगली ब्लॉकबस्टर '3 इडियट्स' एक ग्लोबल सेंसेशन बन गई. ₹200 करोड़ के घरेलू कलेक्शन और ₹400 करोड़ से अधिक वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ, इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और साबित किया कि आमिर की फिल्में केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत सकती हैं.

पीके (2014)
'पीके' ने चीजों को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. फिल्म ने भारत में ₹740 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹800 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया. इसने आमिर खान के 1000 करोड़ क्लब में प्रवेश की शुरुआत की.

दंगल (2016)
आमिर की 'दंगल' ने वह कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था. फिल्म ने ₹2000 करोड़ से अधिक की वर्ल्डवाइड कमाई की और न केवल आमिर की सबसे बड़ी हिट बनी, बल्कि इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. चीन में जबरदस्त सफलता के कारण, 'दंगल' एक ग्लोबल सेंसेशन बन गई और बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

'पुष्पा 2': एक गेम-चेंजर?

'पुष्पा 2' पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता दर्ज कर चुकी है. 30 दिनों में ₹1700 करोड़ के ग्लोबल ग्रॉस के साथ, यह फिल्म, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं, हिंदी और क्षेत्रीय बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. फिल्म का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जबरदस्त प्रदर्शन और दक्षिण भारतीय सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता इसे 'दंगल' के ₹2000 करोड़ के रिकॉर्ड को चुनौती देने के करीब ला सकती है.

हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन 'पुष्पा 2' पहले ही 2024 की सबसे सफल फिल्मों में से एक साबित हो चुकी है. अगर इसके कलेक्शन की रफ्तार जारी रहती है, तो अल्लू अर्जुन न केवल दक्षिण भारतीय फिल्मों का इतिहास बदल सकते हैं, बल्कि आमिर खान के बॉक्स ऑफिस बादशाह के ताज को भी चुनौती दे सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: