बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस के लिए खूब पहचानी जाती हैं. लॉकडाउन में रहने के बाद भी एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, वह अपने अकसर अपने डासं वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं, जो धमाल मचाकर रख देते हैं. ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कुछ देर पहले अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को 11 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) के इस वीडियो में उनके डांस स्टेप्स के साथ-साथ उनकी एनर्जी और स्टाइल भी देखने लायक है. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "क्या बात है इतनी ढेर सारी नोरियाना. तो यह है मेरा टिकटॉक डेब्यू. मुझे itsnoriana पर फॉलो करें." एक्ट्रेस के इस पोस्ट को लेकर फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी नोरा फतेही ने एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही हैं.
बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने डांस से कई बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाकर रख दिया था. उनके गानों में 'दिलबर', 'कमरिया', 'साकी साकी', 'एक तो कम जिंदगानी' और 'गर्मी सॉन्ग' शामिल है, जिसने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों क्वारंटीन में हैं, लेकिन वह अपने फैंस से लगातार जुड़ी हुई हैं. अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर नोरा फतेही फैंस में मौजूदगी दर्ज कराती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं