
नोरा फतेही (Nora Fatehi) 'बाहुबली' और बिग बॉस (Bigg Boss) में आ चुकी हैं नजर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान की 'भारत' में भी आएंगी नजर
बैली डांस से जीत चुकी हैं दिल
बिग बॉस 9 में भी आई थीं नजर
सपना चौधरी को टक्कर देने चलीं भोजपुरी एक्ट्रेस, 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर किया गजब डांस- देखें Video
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा ने 'बिग बॉस' में जसलीन से कहा, तुम टमाटर को कहो प्याज तो हम प्याज कहेंगे
नोरा फतेही के सारे दोस्त गाना गाते हैं, और नोरा फतेही अपना कमाल का डांस दिखाती नजर आती हैं. नोरा फतेही बहुत ही जोरदार डांस करती हैं, और उनकी अदाएं भी बहुत ही कमाल की होती हैं. नोरा फतेही एयरपोर्ट पर ही बैले डांस भी दिखाती हैं. वैसे भी उन्हें इस डांस में जबरदस्त महारत हासिल है. नोरा फतेही के ये दोस्त भारत में म्यूजिक वीडियो शूट करने आए थे. इस म्यूजिक वीडियो से नोरा फतेही बतौर सिंगर अपने करयिर की शुरुआत करने जा रही हैं.
सपना चौधरी ने इन गानों से गिराई बिजलियां, 28वें जन्मदिन पर देखें ये 5 Viral Songs...
हार्डी संधू ने 'क्या बात है' म्यूजिक वीडियो से मचाया धमाल, YouTube पर 23 लाख के पार
नोरा फतेही हार्डी संधू के साथ पंजाबी सॉन्ग 'नाह' सॉन्ग भी कर चुकी हैं जो जबरदस्त हिट हुआ था. नोरा फतेही इंडो-कैनेडियन मूल की हैं. 26 वर्षीया नोरा ने बॉलीवुड फिल्म 'रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से करियर की शुरुआत की थी. वे 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन लोकप्रियता उन्हें बिग बॉस से मिली.
बिग बॉस-9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नोरा नजर आई थीं लेकिन वे तीन हफ्ते के बाद ही बिग बॉस के घर से बाहर हो गई थीं. तेलुगु फिल्म 'टेंपर', 'बाहुबली' और 'किक-2' में उनके सॉन्ग ने उन्हें पॉपुलर बनाने का काम किया. वे मलयालम फिल्म 'डबल बैरल' में भी नजर आ चुकी हैं. फतेही इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच और अरेबिक भाषाएं बोलती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं