बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने धमाकेदार डांस के लिए खूब जानी जाती हैं. अपने डांस से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की दुनिया में भी जबरदस्त पहचान बनाई हुई है. वहीं, हाल ही में नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह हार्दिक पांड्या की मंगेतर और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों ही एक्ट्रेस धमाकेदार अंदाज में एक-दूसरे को टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. डांस करते हुए नोरा फतेही और नताशा स्टेनकोविक का अंदाज भी तारीफ के लायक है.
नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का यह वीडियो नच बलिए 9 के सेट का है, जहां दोनों एक्ट्रेस के बीच डांस को लेकर मुकाबला होता है. दोनों ही एक्ट्रेस बॉलीवुड के धमाकेदार गाने साकी-साकी पर अपना जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. नोरा और नताशा का यह वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन यह लोगों का ध्यान खींचने के लिए काफी है. खास बात तो यह है कि वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही फैंस भी नताशा और नोरा के वीडियो को लेकर उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस वीडियो में जहां येलो टॉप और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रही हैं तो वहीं नताशा स्टानकोविक पिंक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' ने अहम भूमिका निभाई. फिल्म में उनके 'गर्मी सॉन्ग' ने तो रिलीज होने से पहले ही धमाल मचाकर रख दिया. वहीं, नताशा स्टेनकोविक की बात करें तो वह एक्ट्रेस के साथ- साथ एक डांसर और मॉडल भी हैं. उन्होंने फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, उन्होंने बिग बॉस 8 (Bigg Boss 8) और नच बलिए से अधिक सुर्खियां बटोरी थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं