
दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लिवर को सुपरस्टार कहा जाए तो यह गलत नही है. उनकी कॉमेडी ने 90 से 2000 के दशक में दर्शकों को खूब हंसाया है. लेकिन एक समय ऐसा था जब जॉनी लीवर अपनी जिंदगी में स्ट्रगल का सामना कर रहे थे. वह अपने करियर के पीक पर थे और उन्हें शराब की लत लग गई ती. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जॉनी लीवर ने 17 साल की उम्र से करियर की शुरूआत की थी. वहीं 6 साल में वह घर घर में फेमस हो गए. उनकी परफॉर्मेंस की सीडी यूएस में भी बिकने लगी. उन्होंने कई फिल्में साइन की और कॉमेडी शोज करने लगे. लेकिन इसका असर उनकी पर्सनल जिंदगी पर पड़ा.
कॉमेडियन सापन वर्मा के यूट्यूब चैन को दिए इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने अपने बिजी शेड्यूल और सक्सेस के कारण उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल पर पड़ने वाले असर पर बात की. उन्होंने कहा, मैं बहुत थक जाता था. मैं दिन में फिल्मों की शूटिंग करता था और रात में शोज में परफॉर्म करता था. और उससे ज्यादा मैं ज्यादा पीने लगा था, जो मुझे थका देता था. मैं बैकस्टेज ऐसे बैठता था जैसे शवासन कर रहा हो.
थकान के बावजूद जॉनी लीवर एक भी वादा नहीं तोड़ते थे. उन्होंने कहा, मैं हमेशा अपनी परफॉर्मेस देता था. चाहे मैं कितना भी थका हुआ महसूस करूं. लेकिन शो के बाद मेरे अंदर कुछ नहीं बचता था. वहीं अपने दर्शकों से जॉनी लीवर ने विनती करते हुए कहा, लिमिट में पीयो. मैंने अपनी सभी लिमिट तोड़ दी और यह और यह इसके लायक नहीं है. मैं शराबी था. मैं चौपाटी पर बैठकर सुबह 4 बजे तक पीता रहता था. कई बार पुलिस आती थी, लेकिन जब वे मुझे पहचान लेते थे, तो हंसते हुए कहते थे, 'अरे, जॉनी भाई,' और मुझे अपनी गाड़ी में बैठने देते थे ताकि मैं आराम से पी सकूं."
शो में उन्होंने आगे कहा, सक्सेस आपके दिमाग को खराब कर सकती है. एक समय पर कोई फिल्म मेरे बिना नही बनती थी. मैं इंटरनेशनल शोज कर रहा था और हर वक्त ट्रैवल करता था. मैंने खुद को खो दिया था. लेकिन आखिर में मैंने फैसला किया और शराब छोड़ दी. और अब 24 साल हो गए हैं मैंने शराब को हाथ नहीं लगाया है. मैं एक चीज गर्व से कह सकता हूं कि मैंने शराब पीकर कोई शो नहीं किया और ना ही शो से पहले शराब पी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं