इस हफ्ते 1-2 नहीं बल्कि 4 फिल्में हो रही हैं रिलीज, एडवांस बुकिंग में 'जेलर' ने 'तारा सिंह' को छोड़ा पीछे, बुक हुए इतने लाख टिकट

सिनेमा प्रेमियों के लिए यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरस्टार्स की टक्कर होने वाली. इस हफ्ते 1-2 नहीं बल्कि चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

इस हफ्ते 1-2 नहीं बल्कि 4 फिल्में हो रही हैं रिलीज, एडवांस बुकिंग में 'जेलर' ने 'तारा सिंह' को छोड़ा पीछे, बुक हुए इतने लाख टिकट

एडवांस बुकिंग में 'जेलर' ने 'तारा सिंह' को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली:

सिनेमा प्रेमियों के लिए यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरस्टार्स की टक्कर होने वाली. इस हफ्ते 1-2 नहीं बल्कि चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जी हां, इस हफ्ते सनी देओल की फिल्म गदर 2, अक्षय कुमार की ओएमजी 2, रजनीकांत की जेलर और चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर रिलीज होने वाली है. इन चारों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी चालू हैं. लेकिन एडवांस बुकिंग में रजनीकांत ने सभी कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है. 

गदर 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

जी हां, ताजा आंकड़ों के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म जेलर की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है. अकेले बुक माई शो पोर्टल से ऑनलाइन टिकट बिक्री की संख्या में जेलर की 9 लाख एडवांस टिकट बिक चुकी हैं. वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में दूसरे नंबर पर सनी देओल की गदर 2 है. गदर 2 की कुल 3 लाख टिकट बिक चुकी हैं. तीसरे नंबर चिरंजीवी की भोला शंकर हैं, जिसके अब तक कुल 70 हजार टिकट बिकी हैं. आखिरी यानी चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 है. 

ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग में अब तक 45 हजार टिकट बिकी हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन सभी फिल्मों की एडवांस बुकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी. वहीं रजनीकांत भी जेलर से दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म अन्नात्थे में देखा गया था. अक्षय कुमार ही ओएमजी 2 साल 2012 में आई ओएमजी का सीक्वल है. वहीं चिरंजीवी आखिरी बार फिल्म वाल्टेयर वीरय्या में नजर आए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयरपोर्ट पर पैपराज़ी से अनन्या पांडे का LOL चप्पल वाला सवाल