विज्ञापन

नेटफ्लिक्स पर अगस्त में देखें ये टॉप 5 शो, चालाक जादूगरनी की होगी वापसी तो पोतियों का बदला लेगी दादी

नेटफ्लिक्स पर अगस्त 2025 में कई नए शो देखने को मिलेंगे. लेकिन एक ऐसा भी शो है जिसकी जादूगरनी कई रहस्यों को सुलझाएगी तो वहां एक दादी अपनी पोतियों का बदला लेने निकलेगी.

नेटफ्लिक्स पर अगस्त में देखें ये टॉप 5 शो, चालाक जादूगरनी की होगी वापसी तो पोतियों का बदला लेगी दादी
नेटफ्लिक्स पर अगस्त 2025 में आएंगी ये टॉप 5 वेब सीरीज
नई दिल्ली:

साल 2025 के आठवें महीने अगस्त ने दस्तक दे दी है. अब त्योहारों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही ओटीटी पर भी कॉन्टेंट की अतरंगी दुनिया खुलने जा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी अगस्त में ढेरों नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही है. कह सकते हैं कि अगस्त 2025 में नेटफ्लिक्स पर मनोरंजन का खजाना खुलने वाला है. इस महीने दर्शकों के लिए रोमांचक ड्रामा, दिल को छूने वाली कहानियां और शानदार रिबूट्स की भरमार होगी. अगर आप सोच रहे हैं कि नेटफ्लिक्स पर अगस्त में क्या देखें, तो हम आपके लिए लाए हैं टॉप 10 शो की सूची, जिसमें वेडनेस्डे सीजन 2 से लेकर टू ग्रेव्स तक शामिल हैं.

नेटफ्लिक्स पर अगस्त 2025 के टॉप 5 शो

1. वेडनेस्डे सीजन 2 (वॉल्यूम 1)
जेना ऑर्टिगा एक बार फिर वेडनेस्डे के किरदार में नेवरमोर अकादमी में मिस्ट्री और कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही हैं. यह गॉथिक सीरीज 6 अगस्त को चार एपिसोड के साथ रिलीज होगी, जबकि इसके बाकी चार एपिसोड 3 सितंबर को आएंगे.

2. स्टोलन: हीस्ट ऑफ द सेंचुरी
8 अगस्त को रिलीज होने वाली यह डॉक्यूमेंट्री 2003 के एंटवर्प डायमंड हीस्ट की कहानी बयान करती है. आधा बिलियन डॉलर की चोरी का यह रहस्य हर किसी को हैरान कर देगा.

3. हॉस्टेज
21 अगस्त को रिलीज होने वाली हॉस्टेज एक ब्रिटिश क्राइम ड्रामा है. इस मिनी वेब सीरीज में जूली डेल्पी और सुराने जोन्स अहन किरदारों में हैं. मैट कारमैन इसके क्रिएटर हैं.  

4. टू ग्रेव्स
29 अगस्त को रिलीज होने वाली यह स्पैनिश थ्रिलर दो लापता टीनेज लड़कियों की कहानी हैं जो लापता हो जाती हैं. एक दादी की बदले की कहानी इसे रोमांचक बनाती है.

5. लव लाइफ (सीजन 1-2)
5 अगस्त को एचबीओ मैक्स से नेटफ्लिक्स पर आने वाली यह रोमांटिक सीरीज न्यूयॉर्क में प्यार की उलझनों को दिखाएगी. अन्ना केंड्रिक और विलियम जैक्सन हार्पर की जोड़ी इसे खास बनाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com