नेटफ्लिक्स पर आया द ग्रेट इंडियन कपिल शो, 5 पॉइंट में जानें क्यों है महंगी दुकान, पुराने पकवान

द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हो गया है. पहले एपिसोड में रणबीर कपूर मम्मी नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा के साथ गेस्ट थे. जानें कैसा था शो और किस तरह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए कपिल शर्मा और टीम.

नेटफ्लिक्स पर आया द ग्रेट इंडियन कपिल शो, 5 पॉइंट में जानें क्यों है महंगी दुकान, पुराने पकवान

जानें कैसा चल रहा है नेटफ्लिक्स का द ग्रेट इंडियन कपिल शो

नई दिल्ली:

कपिल शर्मा अब टेलीविजन से ओटीटी पर आ गए हैं. नेटफ्लिक्स पर उनका शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला एपिसोड लॉन्च हो चुका है. दूसरे की झलक आ गई है. पहले एपिसोड में रणबीर कपूर मम्मी नीत कपूर और बहन रिद्धीमा कपूर के साथ गेस्ट थे. दूसरे एपिसोड में क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर दिखेंगे. 2016 से द कपिल शर्मा शो के जरिये दर्शकों को हंसा रहे कॉमेडी किंग के इस शो में क्या खास है? पहला एपिसोड देखते ही बात समझ आ गई कि ये महंगी दुकान और पुराने पकवान हैं. कपिल शर्मा शो के बारे में वो 5 बातें जो उम्मीदों को सातवें आसमान से जमीन पर ले आती हैं.

1. पुरानी सेटिंग
ये शो कपिल के पुराने शो की याद दिलाता है, बेशक सेट का साइज बढ़ गया है, फील पहले जैसा ही है.

2. बासी जोक्स
कपिल और उनकी टीम पुराने जोक्स आजमा रही है. ये हंसाते कम. इरिटेट ज्यादा करते हैं.

3. डबल मीनिंग जोक्स
OTT पर आने से  कपिल को डबल मीनिंग डायलॉग कहने का मौका मिल जाता है. इसकी झलक पहले एपिसोड में मिल गई.

4. फीके सुनील
सुनील ग्रोवर से बहुत उम्मीदें थीं. डफली बनकर, वह गुत्थी को ही रिपीट करते नजर आए.

5. महंगा खेल
पहले TV पर कपिल के जोक्स फ्री में मौजूद थे, अब OTT के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी.

बेशक अभी कपिल के शो का पहला एपिसोड आया है, उम्मीद करते हैं कि कॉमेडी किंग अपने आने वाले एपिसोड में रटी-रटाई लकीर से हटकर कुछ नया करते दिखेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान