
कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर की 'धमाका' का धमाल
कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'धमाका' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसने अपने यूनिक कंटेंट से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया है. रिलीज होने के बाद से 'धमाका' नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर की टॉप 5 नॉन इंग्लिश फिल्मों में ट्रेंड कर रहा है. धमाका को नेटफ्लिक्स पर 22 नवंबर से 28 नवंबर तक 4.8 मिलियन घंटों तक देखा गया. और इसे भारत और दुनिया भर में आलोचकों और दर्शकों से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली है. यह फिल्म भारत, यूएई, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित नेटफ्लिक्स पर 10 देशों की फिल्मों में टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है.
यह भी पढ़ें
'भूल भुलैया 2' की सफलता के बीच सड़क किनारे अंधेरे में खाना खाते दिखे कार्तिक आर्यन, फैंस ने कहा- ये बहुत ही अपने वाली फीलिंग देता है !!
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 7: दुनियाभर में छाया रूह बाबा का जादू, भूल भुलैया ने सातवें दिन की अंधाधुंध कमाई
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन बने हीरो नंबर 1, भूल भुलैया ने छठे दिन की ताबड़तोड़ कमाई
धमाका की इस बेशुमार सफलता पर डायरेक्टर राम माधवानी काफी खुश हैं. उन्होंने इस पर कहा, "धमाका एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है, मैं फिल्म के एक्टर्स का बहुत आभारी हूं और उन्होंने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय करने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया. फिल्म को अपरंपरागत तरीकों से शूट किया गया था, जिसे हम सिस्टम 360 डिग्री कहते हैं. सभी कलाकारों ने असाधारण अभिनय किया और कैमरे के पीछे काम करने वाले हर सदस्य ने इस फिल्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. मैं रॉनी स्क्रूवाला, आरएसवीपी की टीम, नेटफ्लिक्स की टीम और मेरी टीम यानी राम माधवानी फिल्म्स का आभारी हूं. मैं इसे आलोचकों और दुनिया भर के सभी दर्शकों से मिले प्यार और सराहना को संजो कर रखूंगा."
कार्तिक आर्यन ने 'धमाका' की सफलता पर कहा, "धमाका में मेरे प्रदर्शन को मिली प्रतिक्रिया को देखकर मैं बेहद खुश हूं. मैं एक ऐसे रोल की तलाश में थी जो मेरे पहले किए गए रोल से कुछ अलग हो और ये बिल्कुल वैसा ही था." बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर के अलावा अमृता सुभाष ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है.
Bob Biswas Movie Review: जानें कैसी है Abhishek Bachchan की फिल्म