विज्ञापन

गोरे रंग की वजह से नील नितिन मुकेश की दुश्मन बन गई थी ये एक्ट्रेस! बताया - हम मिलते ही दोस्त नहीं दुश्मन बन गए थे...

नील नितिन मुकेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो इस एक्ट्रेस से मिलते ही उसके दुश्मन बन गए थे. बाद में पता चला कि...

गोरे रंग की वजह से नील नितिन मुकेश की दुश्मन बन गई थी ये एक्ट्रेस! बताया - हम मिलते ही दोस्त नहीं दुश्मन बन गए थे...
नील नितिन मुकेश के रंग पर खफा थीं कैटरीना!
नई दिल्ली:

2009 में कैटरीना और नील नितिन मुकेश ने फिल्म न्यूयॉर्क में साथ काम किया था जहां फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और परफॉरमेंस ने लाखों लोगों का दिल जीता था. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि कैटरीना और नील की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत खराब थी और दोनों सेट पर लड़ते रहते थे. फिल्मीज्ञान के इंटरव्यू में नील नितिन मुकेश ने अपनी न्यू यॉर्क फिल्म से जुड़ी यादें ताजा कीं साथ ही शूटिंग के दौरान कैटरीना से हुई लड़ाई के बारें में भी बताया. उन्होंने कहा, "पहले दिन हमारी मुलाकात हुई तो हम बिल्कुल दोस्त नहीं, दुश्मन बन गए थे. पहला सीन हमारा साथ में हो रहा था और लड़ाई पे लड़ाई. हर बात कट किए जा रही थी(कैटरीना). कुछ ना कुछ प्रॉब्लम था तो मैं भी पूछे जा रहा था की प्रॉब्लम क्या है?."

नील ने आगे बताया "फिर मालूम पड़ा की मेरे रंग से कुछ उनको प्रॉब्लम थी. फिर किसी किरदार से, जिस किस्म से मैं उसे कर रहा था. तो कुछ न कुछ वह मस्ती कर रही थीं मेरे साथ और मैं वहां पे बहुत नाराज हो रहा था क्योंकि इंटेंस फिल्म जॉनी गद्दार कर आ रहा था."

नील ने ये भी जाहिर किया की वो मूवी में बतौर एक्टर अपना बेस्ट देना चाहते थे और एक बार उनके शॉट कम्पलीट करने के बाद कैटरीना ने उन्हें डांटा तो नील ने उनसे बात कर गलतफहमियां दूर करने की कोशिश की तो पता चला की कैटरीना नील पर गुस्सा नहीं थीं बल्कि नर्वस थीं क्यूोंकि न्यू यॉर्क फिल्म से पहले उन्होंने सिर्फ कॉमेडी फिल्म्स में काम किया था. इसके बाद कैटरीना और नील अपने बीच की प्रॉब्लम्स खत्म कर मिल जुलकर काम करने लगे थे. न्यूयॅार्क फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था और कबीर खान इसके प्रोड्यूसर थे. साथ ही जॉन अब्राहम और इरफान खान भी  फिल्म में नजर आए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: