विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2019

नेहा कक्कड़ ने भाई-बहन संग 'कोका-कोला तू...' गाने से बनाया ऐसा माहौल, Video खूब हो रहा वायरल

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर विभिन्न संगीत परियोजनाओं में काम किया है.

नेहा कक्कड़ ने भाई-बहन संग 'कोका-कोला तू...' गाने से बनाया ऐसा माहौल, Video खूब हो रहा वायरल
नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़़ और बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेहा कक्कड़ ने भाई-बहन यूं बनाया माहौल
एमटीवी अनप्लक्ड पर पहुंचे सोनू व टोनी कक्कड़
वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर विभिन्न संगीत परियोजनाओं में काम किया है. उनका मानना है कि वे उनसे काफी प्रेरित हैं और सभी भाई-बहन एक-दूसरे पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. पूर्व 'इंडियन आइडल' प्रतियोगी इस महीने की शुरुआत में रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट 'एमटीवी अनप्लग्ड एस 8' के एक एपिसोड में नजर आईं थीं. संगीत-आधारित टीवी शो के बारे में पूछे जाने पर, नेहा ने बताया, "संगीत-आधारित रियलिटी शो किसी की प्रतिभा को दिखाने का एक शानदार तरीका है. मेरे जैसा कोई जो एक छोटे शहर से आता है, उसे म्यूजिक रियलिटी शो में पूरा एक्सपोजर मिल जाता है."

टोनी कक्कड़ के 'कुछ कुछ होता है' में नेहा कक्कड़ की एंट्री ने उड़ाए प्रियांक के होश, बार-बार देखेंगे Video

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

 

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने कहा, "यह बड़ा मंच बन जाता है, जिस पर दुनिया आपको देखती है. भारत में बड़ी संख्या में प्रतिभावान लोग हैं. टीवी शोज के जरिए दुनिया भारत की प्रतिभा को देख पाती है." वह शो में अपने भाई और बहन के साथ शामिल हुई थीं.

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने डांस करते हुए यूं दिखाईं अदाएं, Video हुआ वायरल

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Kakkar (@sonukakkarofficial) on

 

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हाल ही में भाई टोनी द्वारा गाए एक गाने के वीडियो में नजर आईं थीं. उन्होंने कहा, "सोनू दीदी और टोनी भाई के साथ काम करना बेहद खास था. हमारे पास इस सीजन में एक पूरा एपिसोड है और सभी गाने टोनी कक्कड़ द्वारा रचित और लिखे गए हैं और एक गीत सोनू कक्कड़ द्वारा रचित है. वे दोनों मुझे काफी प्रेरित करते हैं, इसलिए ये मेरे लिए खास हैं."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: