बॉलीवुड में अपनी सिंगिंग से धूम मचाने वाली नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Birthday) के बर्थडे पर टिकटॉक (Tiktok) पर भी धूम मची हुई. उनके डांस, सिंगिंग और कॉमेडी वीडियो इस मौके पर जमकर वायरल हो रहे हैं. नेहा कक्कड़ के वीडियो पर फैन्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
@nehakakkar ##TujheKitnaChahneLage Hum ##NehaKakkar ##DuetWithNehu ##ArijitSingh ##JubinNautiyal ##VibhorParashar ##KunalPandit ##LoveTiktok ##FYP @tiktok_india
♬ Neha Kakkar Tujhe Kitna Chahne Lage - nehakakkar
@nehakakkar Ismein ##TeraGhata Hehehe.. ##SRK ##NehaKakkar ##NehaKakkarSong ##DuetWithNehu ##LoveTiktok ##TiktokIndia ##FYP @tiktok_india
♬ original sound - Printi Goel
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था. इसके बाद उनका पूरा परिवार दिल्ली आकर बस गया था. बीते दिनों उन्होंने ऋषिकेश में एक बंगला भी खरीदा था. नेहा कक्कड़ हील ही में अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में में आ गई थीं. उन्होंने इस दौरान कहा था कि वो नंबर वन हैं इसलिए कुछ लोग इनसे जलते हैं. उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर बताया था: "मैंने चाल साल की उम्र में गायकी शुरू की थी और 16 साल की उम्र तक सिर्फ भजन संध्या ही कर रही थी. अगर आप मेरे जागरण के फुटेज देखेंगे तो वहां भी मैं पार्टी की तरह ही नजर आ रही हूं. मैं छोटे बच्चों की तरह डांस और भजन गाती थी, और लोग पागल हो जाते थे. मैं तभी से पार्टी कर रही हूं."
@nehakakkar ##BheegiBheegi ##TonyKakkar ##NehaKakkar ##LoveSong @tiktok_india
♬ Bheegi Bheegi Tony Kakkar Neha Kakkar - nehakakkar
@nehakakkar ##MainuIshqLaga ##NehaKakkarSong ##NehaKakkar ##LoveTiktok @tiktok_india ##DuetWithNehu ##FYP ##PunjabiSong
♬ MAINU ISKQ LAGA Neha Kakkar Jaidev Kumar - nehakakkar
@nehakakkar ##Throwback to ##NehaKakkar US Canada Tour 🥺 Bring those days back god! ##BheegiBheegi by ##TonyKakkar and Your Nehu 🥰 ##NehaKakkarSong ##LoveTiktok
♬ Bheegi Bheegi Tony Kakkar Neha Kakkar - nehakakkar
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपने भाई व संगीतकार-गायक टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर हाल ही में 'भीगी-भीगी (Bheegi Bheegi)' सॉन्ग लेकर आई थीं. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. उनके इस रोमांटिक गाने को टोनी कक्कड़ और प्रिंस दूबे ने मिलकर लिखा है. नेहा कक्कड़ ने दिलबर, काला चश्मा, गरमी, आंखे मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला जैसे गाने गाकर सुर्खियां बटोरी हैं. उनके ये गाने खूब सुने जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं