
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की तस्वीरें हुईं वायरल
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी सिंगिंग से फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने अपनी सिंगिंग से पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. नेहा कक्कड़ ने अब अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Photos) इन तस्वीरों में नेचर के बीच इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
नेहा कक्कड़ के ग्लैमरस और सिजलिंग लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पति रोहनप्रीत बोले- फिर से प्यार हो गया
एयर होस्टेस ने प्लेन में नेहा कक्कड़ के गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, फैन्स बोले- प्लेन में पेट्रोल की नहीं आपकी जरूरत है
नेहप्रीत की ऐसे हुई म्यूजिकल रोमांटिक गुड मॉर्निंग, बेड टी पीते- पीते गाने लगे गाना तो फैंस बोले- कहीं भी मौका नहीं छोड़ते
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो नदियों-पहाड़ों के बीच स्टाइलिश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान सिंगर काफी खुश दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ ने कैप्शन के जरिए बताया है कि उनकी ये तस्वीरें ऋषिकेश की हैं. सिंगर ने लिखा है, "थ्रोबैक तस्वीरें, जहां मैं पैदा हुई. कितनी लकी हूं मैं." नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी सिंगर हैं, जिन्हें फॉलो करने वालों की संख्या करोड़ों में है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 53.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ पिछले 3 सीजनों से 'इंडियन आइडल' को जज कर रही हैं. उनका हाल ही में 'मरजानेया' सॉन्ग भी रिलीज हुआ है, जिसमें नेहा की सिंगिंग और रुबिना दिलैक व अभिनव शुक्ला की केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए.