विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2021

नेहा कक्कड़ बनीं इंस्टाग्राम पर तीसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं सेलेब्रिटी, दूसरे पर हैं श्रद्धा कपूर

नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं, जिसके सेलिब्रेशन का एक वीडियो सिंगर ने शेयर किया है.

नेहा कक्कड़ बनीं इंस्टाग्राम पर तीसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं सेलेब्रिटी, दूसरे पर हैं श्रद्धा कपूर
नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर हुए 60 मिलियन फॉलोअर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर हुए 60 मिलियन फॉलोअर
वीडियो शेयर कर जताया फैन्स का आभार
बनीं तीसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं सेलेब्रिटी
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ अपनी आवाज से देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. नेहा कक्कड़ का कोई भी गाना आते ही सुपरहिट हो जाता है. वहीं नेहा कक्कड़ के फैन्स भी उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसके साथ नेहा सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है. वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं. ऐसे में नेहा ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है.

नेहा कक्कड़ के हुए 60 मिलियन फॉलोअर्स

दरअसल नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की पहली ऐसी सिंगर हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं नेहा सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के साथ फिल्म इंडस्ट्री की तीसरी सेलेब्रिटी बन गई हैं. पहले नंबर पर प्रियंका चोपड़ा 65.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ आती हैं, जबकि दूसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर 63.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ हैं. चौथे और पांचवे नंबर पर दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट हैं. नेहा कक्कड़ ने सेलिब्रेशन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रोहनप्रीत सिंह के साथ जश्न मनाती नजर आ रही हैं.

फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

नेहा ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है. वे लिखती हैं, '60 मिलियन प्यार! मैं खुश नहीं बेहद खुश हूं. आपने नेहू को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती. आप हो तो नेहा कक्कड़ है! आप सभी का धन्यवाद'. इसके साथ ही उन्होंने रोहनप्रीत सिंह को भी थैंक यू बोला है. नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को अब तक 12 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: