
नीतू कपूर और ऋषि कपूर बॉलीवुड के सबसे मशहूर और मशहूर कपल्स में से एक रहे हैं. कई मौकों पर नीतू अपने दिवंगत पति को याद करते हुए प्यारी पुरानी तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में नीतू कपूर ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की. नीतू कपूर ने 13 अप्रैल को अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर के साथ एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रहे थे और चेहरे पर तो खुशी का ठिकाना ही नहीं था.
अतीत की यादों को ताजा करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा, "इस दिन 1979 में सगाई हुई थी". इसके बाद उड़ते हुए गुलाबी दिल वाले इमोजी. "समय वाकई कहां से कहां चला जाता है" और साथ में थोड़ा उदास चेहरा वाला इमोजी लगाया. नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने 1980 में शादी की जो पूरे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक यादगार पल बन गया क्योंकि यह इंडस्ट्री के दो प्यारे फिल्म स्टार्स का मिलन था.

नीतू कपूर ने ये तस्वीर शेयर की.
शादी के बंधन में बंधने से पहले वे कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे और कई मशहूर फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया. 2020 में 67 साल की उम्र में ल्यूकेमिया से जूझने के बाद कपूर का निधन हो गया. Rediff.com के साथ एक पुराने इंटरव्यू में नीतू कपूर ने एक बार साझा किया था कि अपनी सगाई के तुरंत बाद वह अमिताभ बच्चन के साथ याराना के स्टेज गाने की शूटिंग कर रही थीं. जब वह बिग बी के साथ बैठी थीं तो वह रो रही थीं क्योंकि वह अपने मंगेतर ऋषि कपूर से दूर नहीं रहना चाहती थीं.
उन्होंने कहा, “कलकत्ता में फोन काम नहीं कर रहे थे और चिंटू परेशान था कि वह मुझसे बात नहीं कर पा रहा था. अमित ने मुझसे पूछा कि मैं क्यों रो रही हूं. मैंने कहा, ‘मैं वापस जाना चाहती हूं.' उन्होंने जवाब दिया, ‘तुम वापस जाओगी.'” तब बिग बी ने प्रोड्यूसर को फोन किया और उनसे बॉम्बे वापस जाने के लिए टिकट बुक करने को कहा. दिग्गज एक्टर ने उन्हें तसल्ली दी कि वे उनके बिना गाने को संभाल लेंगे और इस तरह वह ऋषि कपूर के पास वापस चली गईं. उन्होंने कहा, "आप देखेंगे कि मैं आधे गाने तक वहां हूं और फिर गायब हो जाती हूं."
प्रोफेशनल फ्रंट पर नीतू कपूर को आखिरी बार 2022 की फिल्म जुगजुग जीयो में देखा गया था. इस फैमिली ड्रामा में वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं