पिछले हफ्ते शुक्रवार (14 दिसंबर) को कपूर खानदान के दिवंगत एक्टर और फिल्म मेकर की 100वीं जयंती के मौके पर मुंबई में राज कपूर फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए एक साथ आया था. यह एक रेड कार्पेट इवेंट था जिसने तीन दिन फेस्टिवल की शुरुआत की. इसमें आरके की 10 बेहतरीन फिल्में दिखाई गईं. इस खास मौके पर रणबीर कपूर ने काले रंग का बंदगला पहना था. उन्होंने अपनी अगली फिल्म लव एंड वॉर के लिए मूंछें भी रखी थीं जिसने कई नेटिजन्स को उनके दादा के चेहरे के बालों की याद दिला दी. दूसरी तरफ उनकी पत्नी आलिया भट्ट एवरग्रीन फूलों वाली सब्यसाची साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने खूब मौज-मस्ती की और यह एक यादगार रात थी. लेकिन इस इवेंट से कई ऐसे वीडियो भी सामने आया जिनमें थोड़ा स्ट्रेस भी देखने को मिला.
इस इवेंट से एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है. समझलीजिए कि इसने थोड़ा हंगामा और हलचल सी मचा दी है. वीडियो में आप देखेंगे कि आलिया पलटीं और नीतू के पास पहुंचीं और उन्हें 'मां' कहकर आवाज लगाई. आलिया ने अपनी सास का हाथ पकड़ने की कोशिश की लेकिन नीतू उसके पास से निकल गई जिससे उनकी बहू आलिया उलझन में दिखीं. खैर अब नेटिजन्स को यकीन हो गया है कि नीतू ने आलिया को थोड़ा 'इग्नोर' किया. दिलचस्प बात यह है कि आरके फिल्म फेस्टिवल के एक और वायरल क्लिप में, रणबीर की चचेरी बहन करीना कपूर खान आलिया को शांत करने की कोशिश कर रही हैं जो बहुत स्ट्रेस में दिख रही हैं. फैन्स अब इन्हीं वीडियोज की कड़ियां जोड़ने में लगे हैं.
नीतू और आलिया के वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया, "फैमिली फंक्शन में सास का बहू को इग्नोर करना परमानेंट है." जबकि एक और हैरान फैन ने लिखा, "आलिया भट्ट के साथ भी ऐसा होता है 😮." एक इंटरनेट यूजर ने कहा, “कहानी घर-घर की चल रही है सबके घर यही होता है कोई बड़ी बात नहीं 👍.”
खैर नेटिजन चाहे जो भी सोचें हमें पूरी सच्चाई तब तक पता नहीं चलेगी जब तक आलिया या उनकी सास नीतू राज नहीं खोलतीं. क्योंकि ऐसा तो नॉर्मल सिनैरियो में भी हो ही जाता है कि कभी किसी पर हमारी नजर नहीं पड़ती और वे इग्नोर महसूस करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं