एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में शनिवार को भाला फेंक का स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत को ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अब तक का पहला पदक दिलाकर नया इतिहास रचा. हरियाणा के खांद्रा गांव के एक किसान के बेटे 23 वर्षीय नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर दुनिया को स्तब्ध कर दिया और भारतीयों को जश्न में डुबा दिया. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की खास उपलब्धि पर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने हरियाणवी अंदाज में खास ट्वीट किया है.
लठ गाड़ दिया !! Literally #NeerajChopra pic.twitter.com/77jwJ5loKL
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 7, 2021
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की फोटो शेयर कर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने लिखा: "लठ गाड़ दिया. सही में." रणदीप हुड्डा भी मूल रूप से हरियाणा के ही रहने वाले हैं. उन्होंने देसी अंदाज में नीरज चोपड़ा की प्रशंसा की है. उनके इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. नीरज चोपड़ा की खास उपलब्धि पर अक्षय कुमार, अजय देवगन, सनी देओल और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे भी रिएक्शन दे चुके हैं.
बता दें कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शुरू से ही आत्मविश्वास से भरे हुए थे और किसी भी समय दबाव में नहीं दिखे. वह एक 'रॉकस्टार' की तरह आये और तोक्यो ओलंपिक को भारत के लिये अभी तक का सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक बना गये. नीरज भारत की तरफ से व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था. भारत का यह वर्तमान ओलंपिक खेलों में सातवां पदक है जो कि रिकॉर्ड है. इससे पहले भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 में छह पदक जीते थे. चोपड़ा के स्वर्ण पदक के अलावा भारत ने तोक्यो खेलों में दो रजत और चार कांस्य पदक भी जीते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं