
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपने इवेंट्स की तस्वीरें या वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती हैं. नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो झूमती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने इस दौरान बताया कि उनके इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं. नीना गुप्ता ने अपने फॉलोअर्स को झूमते हुए धन्यवाद दिया. उनके इस वीडियो पर लोग कमेंट के जरिए खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं और इसे अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वो झूमते हुए कहती दिख रही हैं: "आपकी वजह से हुए 5 लाख, 5 लाख... आपकी दुआओं से हुए 5 लाख, 5 लाख... आपके ही प्यार से 5 लाख, 5 लाख... आपके ही कमेंट्स से 5 लाख, 5 लाख... थैंक यू... थैंक यू... 5 लाख, 5 लाख. इंस्टाग्राम में मेरे 5 लाख फॉलोअर्स हो गए, थैंक यू." नीना गुप्ता ने इस तरह अपने प्रशंसकों का धन्यवाद दिया.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने फिटनेस वीडियो को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आईं थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस की अदाकारी की काफी सराहना भी हुई थी. वहीं, अब जल्द ही नीना नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा (Masaba Masaba)' में अपनी बेटी मसाबा के साथ नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं