
एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी मां नीना गुप्ता की एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्यार और स्नेह के साथ अपनी नानी की ड्यूटी निभा रही हैं. इस यादगार पल में दिग्गज एक्ट्रेस ने एक प्यारी नानी की भूमिका का आनंद लिया. मसाबा ने एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें नीना उनकी बेटी मातारा को गोद में लिए हुए क्लासिक गाना 'दम मारो दम' गाती हुई नजर आ रही हैं. इस प्यारे पल को कैद करते हुए फैशन डिजाइनर ने लिखा, "बच्चों के लिए मोजार्ट & नानी जो भी मन में आए गा रही हैं. यह चमत्कार है कि मैं ठीक हो गई."
वीडियो में, नीना कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं, बच्चे को गोद में लिए हुए हैं और मशहूर गाना गा रही हैं, जबकि मसाबा प्यार से इस पल को कैमरे में कैद कर रही हैं. इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन आ रहा है. वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार कमेंट सेक्शन में लगा दी है.
पिछले साल अक्टूबर में मसाबा गुप्ता और एक्टर सत्यदीप मिश्रा एक बेटी के पेरेंट्स बने. कपल ने दशहरे पर एक कोलाब पोस्ट के साथ खुशखबरी की घोषणा की. उन्होंने अपनी बच्ची के पैरों की एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की और कैप्शन दिया, “हमारी बहुत खास छोटी बच्ची एक बहुत खास दिन पर आई. 11.10.2024. मसाबा और सत्यदीप.” जनवरी 2023 में मसाबा और सत्यदीप ने एक निजी कोर्ट समारोह में मसाबा के माता-पिता, नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स सहित करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. उसी साल अप्रैल में, दंपति ने खुशखबरी साझा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. नीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह भी लिखा, “हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है?”
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए मसाबा के माता-पिता ने कभी शादी नहीं की और उनका पालन-पोषण नीना ने किया. 20 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता से फिर से संपर्क स्थापित किया. कथित तौर पर, 1980 के दशक के दौरान नीना गुप्ता का वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के साथ कुछ समय तक रिश्ता रहा. उस समय, रिचर्ड्स शादीशुदा थे, लेकिन अलग हो गए थे और दो बच्चों के पिता थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं