विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

Neena Gupta ने खोला राज, बोले- कई लोग मेरी बेटी को नाम देने के लिए मुझसे शादी करना चाहते थे...

नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में दिये इंटरव्यू के दौरान बताया कि लोग उनसे इसलिए शादी करना चाहते थे, जिससे वह उनकी बेटी को अपना नाम दे सकें.

Neena Gupta ने खोला राज, बोले- कई लोग मेरी बेटी को नाम देने के लिए मुझसे शादी करना चाहते थे...
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने खोला जिंदगी से जुड़ा राज
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड की दुनिया में खूब नाम कमाया है. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ राज बताए हैं. उन्होंने पिंकविला को दिये इंटरव्यू में कहा कि कई लोग उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गए थे, जिससे वह उनकी बेटी को अपना नाम दे सकें. लेकिन इस चीज के लिए नीना गुप्ता ने साफ इंकार कर दिया और अपनी बेटी मसाबा को अकेले ही पाल-पोसकर बड़ा करने के बारे में सोचा. नीना गुप्ता ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरी निजी जिंदगी मेरी मीडिया पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग है. 

कोरोनावायरस का मनोरंजन की दुनिया पर पड़ा असर, पॉप स्टार खालिद ने रद्द किया भारत दौरा

नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी बेटी मसाबा से जुड़ी बातें बताते हुए कहा, "कुछ लोगों के लिए मैं बहादुर हूं, लेकिन यह सब बहादुर बनने की बात नहीं है. मेरी मीडिया पर्सनैलिटी मेरी निजी जिंदगी से बिल्कुल अलग है. मुझे लगता है कि यह तय करना मुश्किल नहीं है कि बेबी को जन्म देना या नहीं. लेकिन अपने निर्णय पर अड़े रहना और इसके साथ चलना मुश्किल है. मुझे अकसर बहादुर कहा जाता है, लेकिन इस चीज ने मुझे नकारात्मक छवि दी है." उन्होंने इंटरव्यू में आगे बताया, "कई लोगों ने अचानक मुझे सांत्वना देनी शुरू कर दी. मेरे दोस्त ने मुझसे यह कहना शुरू कर दिया कि मैं तुमसे शादी करुंगा. कम से कम तुम्हारी बेटी को एक नाम तो मिलेगा. और मुझे लगा, केवल सरनेम देने के लिए ही शादी करूं. मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी बेटी को खुद नाम दूंगी, और इसके लिए मैंने काम करना शुरू कर दिया."

अजय देवगन ने सैफ से नाराजगी पर दिया बयान, बोले- उसके घर गया, बहुत मारा, आजकल चल भी नहीं पा रहा...

अपने इंटरव्यू में नीना गुप्ता  (Neena Gupta) ने आगे कहा, "मैं सिंगल मदर ज्यादा से ज्यादा 2 सालों के लिए ही रही. क्योंकि मेरे पिता मेरे पास आ गए थे, वो मेरे साथ रहते थे. उन्होंने मेरा घर देखा, मेरी बेटी को संभाला और वो मेरे लिए सब कुछ बन गए थे. मेरे पास पति नहीं थे तो भगवान ने मुझे पिता दे दिया. मेरी मां का निधन काफी पहले हो चुका था, तो पिता मेरे साथ ही रहते थे. हमारा परिवार बाकी परिवार की तरह नहीं था." बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने 80 के दशक में वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में थीं. उन्होंने शादी नहीं की थी. 
 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com