विज्ञापन

NDTV Good Times: ‘एनडीटीवी गुड टाइम्स’ लॉन्च पर नेहा-जुबिन की परफॉर्मेंस, 5 फोटो में जानें पूरी डिटेल्स

एनडीटीवी ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए ‘एनडीटीवी गुड टाइम्स’ लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया और अपनी खास परफॉर्मेंस से महफिल सजाई.

NDTV Good Times: ‘एनडीटीवी गुड टाइम्स’ लॉन्च पर नेहा-जुबिन की परफॉर्मेंस, 5 फोटो में जानें पूरी डिटेल्स
Gen Z के लिए लॉन्च हुआ नया प्लेटफार्म NDTV गुड टाइम्स
नई दिल्ली:

NDTV Good Times: एनडीटीवी ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए ‘एनडीटीवी गुड टाइम्स' लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया और अपनी खास परफॉर्मेंस से महफिल सजाई. इस मौके पर नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल ने लाइव परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं, शंकर महादेवन, ए.आर. रहमान और सोनू निगम ने एनडीटीवी गुड टाइम्स के लिए अपने विचार साझा किए और चैनल के नए अवतार की जमकर सराहना की.

इस दौरान नेहा कक्कड़ से लॉन्चिंग इवेंट में मजेदार सवाल-जवाब भी हुए. जुबिन नौटियाल ने कहा कि वे इस चैनल को मिस कर रहे थे और खुश हैं कि यह दोबारा नए अंदाज में लौटा है. उन्होंने कहा, "आप लोग फ्रेश पर्सपेक्टिव के साथ आ रहे हैं- नए म्यूजिक और फन के साथ. गुड लक". वहीं, शंकर महादेवन ने इसे उभरते टैलेंट के लिए बेहद खास और नई जगह बताया.

आने वाले समय में एनडीटीवी गुड टाइम्स कई शहरों में प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ भव्य कॉन्सर्ट्स आयोजित करेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

ए.आर. रहमान वाराणसी के पवित्र घाटों पर अपना जादू बिखेरेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

 सोनू निगम श्रीनगर की डल झील पर मोहम्मद रफी के 100 साल पूरे होने पर शानदार श्रद्धांजलि देंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

 शंकर-एहसान-लॉय अपने म्यूजिक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

 नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल अपनी एनर्जी और गानों से माहौल को खास बनाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

इन परफॉर्मेंस के जरिए चैनल दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन देगा, बल्कि एक गहरे जुड़ाव का अनुभव भी कराएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com