
रणवीर सिंह ने 15 साल पहले यशराज बैनर तले बनी फिल्म बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा लीड एक्ट्रेस थी और फिल्म दर्शकों को पसंद भी आई थी. अब बॉलीवुड में तरह-तरह के रोल करने वाले इस एक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए उन्होंने रणवीर को एक्टिंग में ट्रेंड किया था. एक्टर ने बताया कि रणवीर में काफी क्षमता थी और उन्हें बस यह सीखना था कि उन्हें स्किल का इस्तेमाल कब और कहां करना होगा. ऐसे में इस एक्टर ने रणवीर से एक्टिंग पर दिन रात मेहनत करवाई.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी ट्रेनिंग
बात कर रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की, जो बॉलीवुड के तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान खान) संग काम कर चुके हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में नवाज ने बताया, 'रणवीर सिंह को बैंड बाजा बारात के लिए मैंने ही ट्रेनिंग दी थी, एक तरह से मैं उसके लिए एक वर्कशॉप बन गया था, मेरा बस यही कहना था कि जो भी एक्टर बनना चाहता है और जो भी लॉन्च होने वाला है, मैं यहां उसके लिए खड़ा हूं, लेकिन मैं समझता हूं कि आप एक्टिंग नहीं सीखने आए हैं, मैंने रणवीर को उसके टैंलेंट को इस्तेमाल करना सिखाया, क्योंकि फिर इंसान को खुद ही सब करना पड़ता है, धीरे-धीरे इनमें एक्टिंग सीखने की लगन बढ़ी'.
करण जौहर को नहीं आए पसंद
रणवीर अपनी डेब्यू फिल्म से मशहूर हो गए थे, लेकिन करण जौहर इस बात से खफा थे. करण ने कहा कि वो यश चोपड़ा से लंच पर मिले और उस वक्त वहां कुछ अस्टिटेंट डायरेक्टर्स टेबल टेनिस खेल रहे थे, तब आदित्य चोपड़ा ने करण को इशारा कर बताया कि वो जो लड़का खेल रहा है वो असिस्टेंट डायरेक्टर नहीं बल्कि फिल्म का लीड एक्टर है. करण आदित्य चोपड़ा के इस फैसले से नाराज थे. फिर जब करण ने फिल्म देखी तो रणवीर को लेकर उनकी राय बदल गई और उन्हें आने वाला स्टार बताया. रणवीर ने डेब्यू फिल्म के बाद कई हिट पर हिट फिल्में दीं और बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया. फिलहाल रणवीर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की शूटिंग कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं