विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2022

नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने मुंबई में बनाया अपना शानदार बंगला, पिता के नाम पर बंगले को दिया 'नवाब' नाम

मुंबई शहर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अब अपना खुद का एक आलीशान बंगला है. ये बंगला भी ऐसा है जिसकी खूबसूरती और भव्यता की चर्चा हर जगह हो रही है. नवाजुद्दीन ने इस घर को अपने पिता का नाम दिया है.

नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने मुंबई में बनाया अपना शानदार बंगला, पिता के नाम पर बंगले को दिया 'नवाब' नाम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बनाया शानदार बंगला
नई दिल्ली:

मुंबई एक ऐसी मायानगरी जिसमें रोजी-रोटी के लिए आने वाले हर एक शख्स का सपना होता है कि इस शहर में उसका भी एक आशियाना हो. बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी ऐसा ही एक सपना देखा था. अपनी मेहनत और काबिलियत की दम पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वो सपना पूरा भी हो गया. मुंबई शहर में नवाजुद्दीन का अब अपना खुद का एक आलीशान बंगला है. ये बंगला भी ऐसा है जिसकी खूबसूरती और भव्यता की चर्चा हर जगह हो रही है. नवाजुद्दीन ने इस घर को अपने पिता का नाम दिया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बंगले को दिया पिता का नाम

पिता के नाम पर उन्होंने इस बंगले का नाम 'नवाब' रखा है. नवाबुद्दीन सिद्दीकी, नवाजुद्दीन के पिता का नाम है. उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे बुढाणा से मुंबई आया एक युवक यदि इस महानगर में अपना एक विशाल बंगला बना ले, तो निश्चित ही इसे एक बड़ी कामयाबी माना जायेगा. साधारण सी पृष्ठभूमि से आने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बरसों की मेहनत और संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल हो पाया है. वैसे नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत तो 1999 में आमिर खान से सरफरोश से कर दी थी. लेकिन कामयाबी के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. पीपली लाइव, गैंग्स ऑफ वासेपुर, लंच बॉक्स, किक, बजरंगी भाईजान, मंटे और ठाकरे जैसी फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में अपना अलग ही मुकाम बना लिया. 

बनने में लगा 3 साल का वक्त

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस नए और शानदार घर को बनने में करीब 3 साल का समय लगा. खास बात ये है कि इस घर के इंटीरियर को डिजाइन करने का काम उन्होंने खुद ही किया है. बताया जाता है कि घर का इंटीरियर उन्होंने अपने पुराने पुश्तैनी घर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. बॉलीवुड में शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' और अमिताभ के घर 'जलसा' और 'प्रतीक्षा' की चर्चा अक्सर होती है. ऐसे में अब इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बंगले 'नवाब' का नाम भी जुड़ गया है. बॉलीवुड में उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com