देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू कर दिया गया है. वहीं, खबर आई थी कि बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनका परिवार ईद का त्योहार मनाने के लिए लॉकडाउन के बीच ही अपने गांव बुढाना, उत्तर प्रदेश पहुंचे. हालांकि, इस मामले को लेकर हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी काफी बीमार थींं, इसलिए वह गांव गए हैं, ईद मनाने के लिए नहीं. पुलिस के मुताबिक मुंबई से उत्तर प्रदेश तक का सफर करने के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार को 14 दिन के क्वारंटीन किया गया है.
@PTI_News @thakur_shivangi
— Shamas N Siddiqui (@ShamasSiddiqui) May 18, 2020
Recently, after the death of our Sister from cancer, Our 71-year-old mother is very ill, That is why @Nawazuddin_S had to go BUDHANA with mother and not to celebrate Eid. pic.twitter.com/CoUUpR3WAY
शम्स सिद्दीकी ने अपने ट्वीट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बुढाना आने के बारे में बताते हुए लिखा, "हाल ही हमारी बहन का कैंसर से निधन होने के बादद, हमारी 71 वर्षीय मां की तबीयत काफी खराब है. इसलिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मां के साथ बुढाना जाना पड़ा, ईद मनाने के लिए नहीं." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते शुक्रवार को परिवार के साथ पुश्तैनी गांव बुढाना पहुंचे, जहां उनका पूरा चेकअप भी किया गया. हालांकि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके साथ आए बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगिटिव आया है. बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेकर निजी वाहन के जरिए अपने गांव पहुंचे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'घूमकेतू' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे लेकर एक्टर काफी चर्चा में हैं. कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह टीजर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म 22 मई को जी5 पर रिलीज होने वाली है. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं