अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक हैंडल पर गर्व के साथ बताया कि उन्हें दो साल के लिए BPGP MBA की पढ़ाई करने के लिए अहमदाबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में एडमिशन मिल गया है. जहां उनके फैंस ने उनकी इस उपलब्धि के लिए उनकी सराहना की. वहीं इंटरनेट पर एक सेक्शन ने उनकी आलोचना भी की गई. कई लोगों ने आरोप लगाया कि वह ‘इंफ्लूएंस और कोटा' के जरिए IIM पहुंची हैं.
हालांकि सभी ट्रोलिंग के बीच, उन्होंने अपने प्रोफेसर के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिन्होंने उन्हें CAT/IAT इंट्रेस एग्जाम को पास करने में मदद की थी. ट्रोलर्स पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उन्होंने लिखा, "एंट्रेंस एग्जाम के लिए मुझे कोचिंग देने के लिए @mba_ims का धन्यवाद. यह प्रसाद सर हैं, जिन्होंने मुझे CAT/IAT इंट्रेस एग्जाम को पास करने के लिए कोचिंग और तैयारी में सबसे बड़ा हाथ निभाया. सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक, जिनसे मुझे सीखने का सम्मान मिला है. जिस दिन मुझे स्वीकृति मिली, उस दिन हम @mba_ims कार्यालय में जश्न मना रहे थे".
एडमिशन के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने वाले एक ट्रोल के मैसेज पर रिएक्ट करते हुए नव्या ने उन्हें जवाब दिया. नव्या ने लिखा था, "यह 2 साल का ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है. एडमिशन और पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया उनकी वेबसाइट पर जाएं, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद". इसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक नज़र डालें:
Navya Nanda messaging everyone!
byu/Serious-Attempt9515 inBollyBlindsNGossip
बता दें कि नव्या न्यूयॉर्क के फोर्डहम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं. वह आरा हेल्थ की को-ओनर हैं, ये हेल्थ से जुड़ा एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. पिछले साल उन्होंने अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ एक पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' की मेजबानी की, जहां उन्होंने महिलाओं के हेल्थ से संबंधित विषयों को संबोधित किया. इस साल उन्होंने अपने पॉडकास्ट के दूसरे सीज़न के साथ वापसी की.
ये भी पढ़ें : रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ कार में नजर आईं सुहाना खान, अभिषेक बच्चन चला रहे थे गाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं